ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

तहसीलदार ने थाना प्रभारी के साथ मिलकर देवतालाब में घर-घर जाकर लोगों को दी समझाइश

मकड़ाई समाचार हंडिया। तहसील क्षेत्र हंडिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैसे तो अधिकारियों प्रतिदिन दौरा किया जा रहा है। रविवार को हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा व थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने ग्राम देवतालाब का दौरा कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समाझाइश दी। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि रविवार के दिन की स्थिति में ग्राम देवतालाब में  कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सत्रह हैं जो कि बहुत अधिक है। इसी को मद्देनजर रखते हुए राजस्व व पुलिस दल ने ग्राम देवतालाब का भ्रमण कर तहसीलदार डॉ.शर्मा ने संक्रमित व्यक्तियों के घर-घर जाकर लोगों को समुचित इलाज कराने व घर के अंदर ही रहने व नियमित गोली दवाई लेने की समझाइश दी। संक्रमित व्यक्ति के परिवार के अन्य सदस्यों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी।

- Install Android App -

साथ ही मजदूरों को भी समझाइश दी कि संक्रमित मालिकों के घर पर बार-बार ना जाएं। साथ ही सभी ग्रामीणों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया कि कोरोना संक्रमण का बचाव ही इसका प्रथम इलाज है।ग्राम पंचायत सचिव,सह सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता व ग्राम कोटवारों को ग्राम में डोर टू डोर सर्वे करने व सर्दी खाँसी,बुखार वाले व्यक्तियों की जानकारी लेकर उनकों जांच कराने हेतु प्रेरित करने व गोली दवाई देने हेतु हिदायत दी गई।साथ ही सचिव को ग्राम में बिलीचिंग पाउडर व सेने टाईजर का छिड़काव करने हेतु निर्देशित किया।