मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़| महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। खबरों के अनुसार महासमुंद जिले के एनएच-53 पर देर रात तीन ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद तीनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई | जिसके कारण एक ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलने मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक ड्राइवर बुरी झुलस गया। दर्दनाक हादसा सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत देवरी के समीप हुई है।
हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर का शव बुरी तरह जल गया। दरअसल, आयल लोडेड ट्रक की वजह से तीनों ट्रकों में आग लग गई।
पुलिस के मुताबिक कवर्धा जिले के एनएच-53 पर सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत देवरी के समीप बुधवार गुरुवार रात बड़ी सड़क दुर्घटना में तीन गाड़ियां एक साथ एक्सीडेंट हुई। घटना के बाद तीनों वाहनों में आग लग गई। वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी ली जा रही है।