ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

थाईलैंड से आई थी 7 लड़कियां… मसाज के बहाने परोस रही थी ‘जिस्म’ पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने में थाईलैंड निवासी एक महिला कमीशन लेकर लड़कियों को सूरत भेजा करती थी

सूरत : थाईलैंड से गुजरात के सूरत में 7 लड़कियां मसाज के बहाने जिस्म परोसते हुए गिरफ्तार कर ली गई है। उनके साथ स्पा सेंटर के संचालक समेत कुल 11 लोगों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह स्पा सेंटर सूरत सिटी के पॉश इलाके वेसू में चल रहा था।

- Install Android App -

सूरत पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में दीपक उर्फ निमित्त रवि पटेल नाम का शख्स सेक्स रैकेट चला रहा है। उसी सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की ओर से वेसू इलाके के मिल ग्रो माइलस्टोन नामक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छापा मारा तो पता चला कि जिस जगह पर सेक्स रैकेट की बात कही गई थी वह बंद है।

इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उसी वेसू इलाके के ही रिचमंड प्लाजा में दूसरी मंजिल पर कोरल प्राइम नाम से दीपक का एक और स्पा सेंटर पर चल रहा है। जहां पर पुलिस ने छापा मारा तो थाईलैंड की रहने वाली 7 लड़कियां, स्पा संचालक दीपक उर्फ निमित्त पटेल और तीन ग्राहक अरेस्ट किए। स्पा में आने वाले प्रति ग्राहक से स्पा संचालक दीपक 2000 और 1000 रुपये तक चार्ज वसूलता था। यह चार्ज मसाज के नाम पर लिया जाता था।

स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने में थाईलैंड निवासी एक महिला कमीशन लेकर लड़कियों को सूरत भेजा करती थी। पुलिस ने उसे फिलहाल वांटेड घोषित किया है। पुलिस ने छापामारी के दौरान स्पा से 10 हजार 200 रुपये नगद, 7 मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित करीबन एक लाख का सामान जब्त किया है।