ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

थाना प्रभारियों से अवैध वसूली, हवलदार-आरक्षक निलंबित

भिंड। चंबल डीआईजी राजेश हिंगणकर ने श्योपुर जिले में पदस्थ हवलदार मुकेश राजावत, आरक्षक ड्राइवर आशीष शर्मा को निलंबित किया है। दोनों वर्तमान में भिंड में ड्यूटी कर रहे हैं।

आरोप है कि दोनों जिले के थाना प्रभारियों से वसूली करते थे और रेत के अवैध कारोबार में संलिप्त थे। डीआईजी ने दोनों को अपने कार्यालय में अटैच किया है। वसूली के इस अजब मामले व कार्रवाई से महकमे में हड़कंप है। इस मामले में भिंड एसपी नगेंद्र सिंह का कहना है उन्हें कार्रवाई की जानकारी नहीं है।

मंगलवार सोशल मीडिया पर चंबल डीआईजी राजेश हिंगणकर के कार्यालय का पत्र वायरल हुआ। इसके मुताबिक डीआईजी ने श्योपुर में पदस्थ हवलदार मुकेश राजावत और आरक्षक चालक आशीष शर्मा को थाना प्रभारियों से अवैध रूप से वसूली किए जाने और अवैध रेत खनन में संलिप्त पाए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर निलंबित किया है।

मुकेश राजावत भिंड के ही रहने वाले हैं । कोरोना महामारी के दौरान भिंड आए तो उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में आमद देकर ज्वाइनिंग ले ली। अभी पुलिस लाइन में ड्यूटी पर बताए गए हैं। आरक्षक ड्राइवर आशीष शर्मा पिछले कई माह से भिंड में ही ड्यूटी कर रहे हैं और एक बड़े पुलिस अधिकारी के सीधे संपर्क में हैं।

अवैध उत्खनन पर सख्त हैं डीआईजी

- Install Android App -

डीआईजी ने इससे पहले भी अचानक रात में बिना बत्ती की गाड़ी के सिंध किनारे के गांव में अवैध खनन पकड़ा था। इसके बाद रौन, ऊमरी और अमायन थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया था। अब डीआईजी की इस कार्रवाई से भी इशारा बड़े अधिकारी की ओर जा रहा है।

इनका कहना है

थाना प्रभारियों से अवैध वसूली की शिकायत पर हवलदार और आरक्षक ड्राइवर को निलंबित किया है। इनके बारे में थाना प्रभारी भी बता देंगे।

– राजेश हिंगणकर, डीआईजी, चंबल जोन

हवलदार और आरक्षक ड्राइवर की कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं है। कार्रवाई डीआईजी साहब ने की है। पत्र आने पर जांच की जाएगी।

नगेंद्र सिंह, एसपी, भिंड