ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

थाना प्रभारी की मौजूदगी में एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार युवक हथकड़ी लेकर फरार

मकड़ाई समाचार रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार युवक हथकड़ी लेकर भाग गया है। यह घटना उस समय की है जब थाना में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव मौजूद रहे। पुलिस की लापरवाही से हथकड़ी लेकर एनडीपीएस एक्ट का आरोपित भाग निकला। बताया जाता है कि एसपी नवनीत भसीन के निर्देशन में कल पुलिस हेल्पलाइन की सूचना पर बुड़िया गांव के एक पुल के पास मारुति कार युवक अंकित सिंह को नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद रात भर थाना में आरोपित बैठा रहा। जिसे हथकड़ी भी लगाई गई थी। सुबह थाना प्रभारी के रहते थाना में आरोपित हथकड़ी के साथ भाग निकला।

चर्चा में रहते हैं प्रभारी: रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव की लापरवाही पहले ही सामने आ चुकी है इन्होंने रघुनाथगंज पुलिस चौकी प्रभारी रहते हुए अवैध गांजा शराब जुआ सट्टे का कारोबार अपने संरक्षण में करने के आरोप भी लगाते रहे है। बताया जाता है कि 1 दिन पहले जिस वक्त नशीली कफ सिरप एवं नशीली टेबलेट के साथ एक आदिवासी आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। उस मामले में भी एक अन्य व्यक्ति शामिल था । जो पुलिस का घेराबंदी तोड़कर भाग निकला था। गत दिवस पुलिस हेल्पलाइन रीवा की सूचना पर आरोपी अंकित सिंह पकड़ा गया था। तो वह थाना के अंदर से हथकड़ी लेकर भाग निकाला।

- Install Android App -

जांच के आदेश जारी: पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन द्वारा बीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में मामले की जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों की गलती पाई जाएगी उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

आरोपित द्वारा हथकड़ी लेकर भाग जाने की सूचना जैसे ही पुलिस कप्तान को लगी उन्होंने आसपास के थानों में घेराबंदी कर उसकी सरगर्मी से तलाश करने के आदेश जारी कर दिए हैं। नवनीत भसीन, एसपी रीवा।