ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

थाने पहुंचकर शख्स बोला- साहब मैंने पत्नी को मार डाला, तो पुलिस भी रह गई दंग

मकड़ाई समाचार इंदौर। एक शख्स ने थाने पहुंचकर बोला कि साहब मैंने पत्नी को मार डाला तो पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस आरोपी पति को जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार खरगोन आंगनबाड़ी में बच्चों को पढ़ा रही कार्यकर्ता पर कैंची से ताबड़तोड़ वार उसके टेलर पति ने कर दिए। वारदात के बाद गंभीरावस्था में छोड़कर पति भागकर थाने पहुंचा और कहा कि मैंने पत्नी को मार डाला है। उधर, ग्रामीणों ने महिला को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल लाए। यहां से इंदौर रेफर किया है। महिला को खून के 5 बॉटल चढ़े हैं और दो ऑपरेशन हो चुके हैं। डॉक्टरों ने 48 घंटे तक कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। आरोपी को जेल भेज दिया है।

- Install Android App -

पुलिस के अनुसार पिछले दिनों जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर कसरावद रोड स्थित बैडियाव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु सांवले (40) निवासी मेनगांव बच्चों को पढ़ा रही थी। दिन में सुबह 10.30 बजे मधु का पति संतोष सांवले कैंची लेकर आया और एक के बाद एक गले, सीने, पेट आदि हिस्सों में 14 वार कर दिए। मधु की चीख व खून बहता देख बच्चे कमरे से बाहर भागे। इसके बाद ग्रामीणों को बुलाया। संतोष मारने के बाद वहां से भाग गया और मेनगांव थाने पहुंच गया। यहां पुुलिस को कहा कि मैंने पत्नी को मार डाला है। मधु को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया है।

20 साल पहले किया था प्रेम विवाह
टीआई दिनेश कुशवाह ने बताया कि करीब 20 साल पहले संतोष व मधु ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे हैं। संतोष की औरंगपुरा में कपड़ा दुकान है। वह आए दिन शराब पीकर मधु व बच्चों से विवाद करता था। तीन साल से दोनों में विवाद होते थे। विवाद ज्यादा बढ़ा और कैंची से वार कर दिए। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया है।