ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

थैले में दो मुंहे सांप को लेकर कर रहे थे खरीदार की तलाश, तीन तस्कर गिरफ्तार

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने तीन वन्‍य जीव तस्‍करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ये लोक एक थैले में दोमुंहा सांप यानि रेड सैंड बोआ को कैदकर उसके खरीदार की तलाश कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार रेड सैंड बोआ दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप होता है। इसकी कीमत लाखों रुपये में होती है। इस सांप की तस्करी भारत से नेपाल, इंडोनेशिया, ताईवान, मलेशिया, चीन के अलावा अन्य अरबी देशों में भी की जाती है ।

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से वन्य जीव प्राणी की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति एबी रोड वैष्णव ढाबे के पास कपडे के थैले में दो मुंहा सांप लेकर मोटी कीमत में बाजार में बेचने के लिए सौदागरों की तलाश में निकला है।

- Install Android App -

इसके बाद वन विभाग के अमले को अवगत कराते हुए मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भाटखेडी वैष्णव ढाबे के पास टीम पहुंची। टीम के एक सदस्य को ग्राहक बनाकर नोट की गड्डी देकर उनके पास भेजा गया जिसने विशाल राजपूत नामक युवक से बात की। युवक ने सांप को 25 लाख रुपये में देने का बताया तथा नोटों की गड्डी देख ली।

उसने अपने भाई राहुल राजपूत एवं अन्य साथी दिलीप नायक को आवाज लगाई कि इन्हे खोलकर दिखाओ, तब उसके भाई राहुल राजपूत एवं साथी दिलीप ने नीले रंग की थैली को खोलकर दिखाया। इसके बाद ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस टीम के सदस्य ने इशारे में पूरी टीम को बुलाया तथा घेराबन्दी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों एक दो मुंहा सांप लगभग 3.5 फीट लम्बा एवं वजन लगभग 2.8 किलो बरामद हुआ। आरोपियों को लेकर टीम थाने आई और वन विभाग सूचना दी गई। इन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारों के अनुसार इस प्रजाति के सांप से अनेक बीमारियों की दवाइयां भी बनती है। आरोपित अवैध तरीके से वन क्षेत्रों से उक्त प्रजाति के सांप को ढूंढ़कर बड़ी कीमत पर तस्करों को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। कुछ लोग इसे तंत्र/मंत्र क्रिया से भी जोडकर देखते हैं अतः इसकी मांग बाजार में हमेशा ऊंची कीमत पर तस्करों के मध्य होती है ।

आरोपियों के नाम विशाल पिता रामगोपाल राजपूत 22 साल नि. ग्राम भाटखेडी थाना किशनगंज इंदौर, दिलीप नायक पिता अंगूर नायक (बंजारा), 24 साल, नि. वार्ड नं.1 ग्रिड के सामने, ग्राम कसरावद जिला खरगोन, राहुल राजपूत पिता रामगोपाल राजपूत, 24 साल, नि. ग्राम भाटखेडी, थाना किशनगंज, इन्दौर को पकड़ कर वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी।