ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

दंतेवाड़ा में संविदा कर्मी के दस्तावेज से बैंक की पूर्व मैनेजर ने निकाले 10 लाख रुपए

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा सेंट्रल बैंक के पूर्व मैनेजर पर बैंक के ही संविदा कर्मी से धोखाधड़ी कर उसके कागजातों के आधार पर 10 लाख रुपये का लोन निकाल लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित जब लोन निकालने के लिए व्यापार एवं ग्रामोद्योग विभाग के दफ्तर पहुंचा, तब उसे इस बात का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर उक्त महिला अफसर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित सेंट्रल बैंक के चतुर्थ वर्ग संविदा कर्मी लंबोदर मंडावी ने बताया कि दंतेवाड़ा सेंट्रल बैंक में वर्ष 2018 में मीनाक्षी कुमारी बतौर शाखा प्रबंधक पदस्थ थीं। उन्होंने एक बार उनका आधार कार्ड, वोटर आइडी, बैंक पासबुक सहित मार्कशीट और अन्य दस्तावेज मंगाए थे। कुछ दस्तावेजों में हस्ताक्षर भी लिए थे। वे समझ रहा थे कि नियमितीकरण की कार्यवाही के लिए उनसे दस्तावेज मंगवाए हैं।

लंबोदर ने बताया कि उन्हें घर बनाने और स्वरोजगार के लिए पैसे की जरूरत है। इसके लिए लोन निकालने को वे जब व्यापार एवं ग्रामोद्योग विभाग के दफ्तर गए तो वहां के अधिकारियों ने बताया कि उनकी मार्कशीट और नाम पर पहले ही 10 लाख 10 हजार रुपये का कर्ज लिए जा चुके हैं। इससे वे अवाक रह गए।

- Install Android App -

उन्होंने इस पर वर्तमान में बस्तर जिले के बेलर शाखा में पदस्थ मीनाक्षी कुमारी से चर्चा की तो उन्होंने राशि जमा कर देने का हवाला देते हुए बात टरका दी। इस संबंध में महिला अफसर का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर 62617-74200 और 75871-64704 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन स्विच ऑफ बताता रहा।

लंबोदर मंडावी की शिकायत के बाद महिला अधिकारी के खिलाफ क्षेत्रीय कार्यालय से जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

– विवेक कुमार चौहान, सहायक प्रबंधक, दंतेवाड़ा शाखा