कार खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें सवार 5 लगों की मौत हो गई
Rajasthan : जोधपुर संभाग के जालौर और पाली में अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत के समाचार हैं। पहली घटना जालौर जिले के आहोर के नेशनल हाईवे 325 पर हुई जहां एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें सवार 5 लगों की मौत हो गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं मंगलवार सवेरे पाली से होकर गुजरने वाले सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर भी हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत के समाचार हैं जिनकी शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास जारी है।
जानकारी अनुसार बीती रात जालौर जिले में हाइवे 325 पर खड़े एक ट्रेलर में कार जा घुसी। कार में पांच लोग सवार थे, आधा घंटे के अंदर अंदर सभी ने दम तोड़ दिया। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जालौर पुलिस ने बताया कि जालौर के आहोर -तख्तगढ़ नेशनल हाइवे पर आहोर के सेदरिया प्याउु के नजदीक यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि ग्रेनाइट की ब्लॉक से भरे हुए ट्रेलर का टायर फटने के कारण चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया था।उसका टायर बदलने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इस दौरान बारह बजे के बाद चरली गांव की ओर से आ रही एक कार इस ट्रेलर में जा घुसी। कार की गति इतनी तेजी थी कि उसकी छत उड गई। उसमें बैठै पांच युवकों के सिर चकनाचूर हो गए। पांच में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो अन्य की अस्पताल में जान चली गई। पुलिस ने बताया कि सभी के शवों को आहोर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। हादसे के शिकार सभी आहोर के चरली निवासी, रामाराम प्रजापत, कमलेश प्रजापत, छगनलाल प्रजापत, दिनेश कुमार प्रजापत, मोनाराम सरगरा है। मृतकों के परिवारों तक सूचनाएं भेजी गई तो कोहराम मच गया। इधर इस हादसे की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।