ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

दिल्ली के द्वारका में सरेराह वकील की गोली मारकर हत्या, हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर

आचार्य संदिपन 
नई दिल्ली
दिल्ली से बेहद सनसनीखेज समाचार मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल की हत्या कर दी गई।पुलिस ने हत्या के इस मामले में जांच शुरू कर दी है।दिल्ली के द्वारका इलाके में वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल की गोली मार कर शनिवार 1 अप्रैल की शाम हत्या कर दी गई।मणिपाल अस्पताल के सामने शाम लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया गया।पुलिस द्वारा प्रत्येक एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। पुलिस ने आगे बताया कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पता लगाया जा रहा है कि वकील वीरेंद्र कुमार की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी।वीरेंद्र नरवाल सेक्टर 12 द्वारका में रहते थे।

- Install Android App -

पुलिस ने जो बताया?
हत्या के इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमलावर बाइक पर सवार थे। हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है। वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल अपनी एर्टिगा कार में थे।वो द्वारका सेक्टर 1 पर स्थित रेड लाइट से गुजर रहे थे और इसी दौरान उन्हें मार दिया गया।इसके तुरंत बाद गोली मारने वाले बदमाश फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वकील वीरेंद्र कुमार पर पहले भी जानलेवा हमला किया जा चुका है, ऐसे में शक है कि उनकी हत्या आपसी दुश्मनी को लेकर की गई है।फिलहाल पुलिस ने हत्या का कोई कारण नहीं बताया लेकिन आगे की जांच जारी है. वहीं वीरेंद्र की परिवार की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है।ये हत्या की पहली घटना नहीं है जहां कि दिनदहाड़े किसी को मार दिया गया हो। हाल ही में एएसआई शंभू दयाल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
आज हुए वकील के इस हत्याकांड ने जहां दिल्ली की कानून व्यवस्था पर बडा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है वहीं दूसरी और एक दहशत का माहौल भी उत्पन्न कर दिया है।