दिल्ली| कोरोना की स्थिति सामान्य बनी हुई है। लेकिन मामले रोजाना सामने आ रहे है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए है और रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई| जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई। राजधानी में एक दिन में 32 मरीजों को छुट्टी दे दी गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। पिछले कई दिनों में कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है, हालांकि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रही है।दिल्ली में कोरोना की स्थिति सामान्य बनी हुई है। लेकिन मामले रोजाना सामने आ रहे है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है।