दिल्ली में दिल दहलाने वाली दर्दनाक मौत,नशे में धुत्त युवको ने कार से टक्कर मार युवती को घसीटा कई किमी,,कपड़े- मांस के चिथडे उडे़,पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफतार
भारत का हृदय कहा जाने वाली दिल्ली अब अपराधो की राजधानी बन रही है। कोई कैसे इतना अमानवीय अपराध की सोच रख सकता है|दिल्ली में नए साल के जश्न के दौरान स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारने और फिर कई किमी तक घसीटने का मामला गंभीर हो गया है। लड़की का शव नग्न अवस्था में पुलिस को मिला। इसके बाद से आशंका जताई जा रही थी कि कहीं लड़की से दुष्कर्म भी तो नहीं हुआ…
मकड़ाई समाचार दिल्ली।नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थानाक्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी। कार ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारी और फिर कई किमी तक उसे घसीटते रहे इसमें शराब के नशे और नए साल के जश्न में डूबे युवा टक्कर के बाद कार में फंसी स्कूटी सवार युवती को घसीटते रहे। इससे युवती के शरीर से कपड़ों के साथ ही मांस के भी चीथड़े उड़ गए, लेकिन युवकों ने कार नहीं रोकी। करीब 11 किमी बाद आरोपितों ने कार बैक करके युवती का शव निकाला और फरार हो गए। पुलिस को लड़की का शव नग्न अवस्था में मिला जिससे यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं लड़की से दुष्कर्म भी तो नहीं हुआ|दिल्ली पुलिस डीसीपी हरेंदर कुमार सिंह के मुताबिक, लड़की के साथ यौन शोषण या रेप की बात गलत है।लड़की की मां और चाचा ने आशंका जताई है कि उनके बेटी के साथ कुछ तो गलत हुआ।
पुलिस की तफ्तीश में एक आरोपी ने बताया कि उसकी कार की लड़की की स्कूटी के साथ टक्कर हो गई थी, लेकिन उसको यह मालूम नहीं था कि वह कई किलोमीटर तक कार के साथ घिसटती चली गई। बताया जा रहा है पीढ़ित लड़की इवेंट कंपनी में काम करती थी और अपनी नौकरी से घर लौट रही थी। टक्कर के बाद आरोपी उसे अपनी कार से घसीटते रहे। इसके उसका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों पैर कट गए। कपड़े बुरी तरह फट गए। पुलिस को वह पूरी तरह नग्न अवस्था में मिली। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था।
मामले मे एलजी वीके सिंह ने कहा कि कार सवार अपराधियों की राक्षसी असंवेदशीलता से हैरान हूं। मेरा सिर शर्म से झुक गया है। मैं इस पर नजर बनाए हुए हूं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी।
दिल्ली महिला आयोग की स्वाति मालीवाल ने कहा कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूँ। पूरा सच सामने आना चाहिए।
दिल्ली में उक्त घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है क्या अब दिल्ली महिलाओ के लिए सुरक्षित नही हैं। पुलिस ने नववर्ष की पाटियां होगी लोग नशे में सवार होकर वाहन चलायेंगे इस बात से अनजान नही थी हर वर्ष ऐसी घटनाएं होती है तो सुरक्षा के तमाम इंतजाम होने चाहिए थां । दिल्ली के जिम्मेदार जश्न मना रहे थे दूसरी ओर एक युवती की इतनी दुर्दशा हो रही थी। पुलिस का मुखबिर तंत्र भी कमजोर है।निर्भया हत्यकांड के बाद भी अगर इस प्रकार के अपराध की पुनरावृत्ति हो रह है तो यह बहुत ही शर्मनाक है।