ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

दिल्ली में फिर श्रद्धा जैसा हत्याकांड, कत्ल कर लाश को ढाबे के फ्रिज में छुपाया…

Delhi Murder Case : देश की राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को श्रद्धा जैसा नरसंहार हुआ। हत्या को इस तरह से अंजाम दिया गया है कि लोगों की रूह कांप उठी है। हत्या के बाद युवती की लाश ढाबे के फ्रिज में छिपा दी गई थी।

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने फ्रिज से बच्ची की लाश बरामद की है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी युवक की पहचान साहिल गहलोत के रूप में हुई है।

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई

- Install Android App -

वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी की सुबह सूचना मिली कि एक युवती की हत्या कर शव को मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में डंपर में छिपा दिया गया है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। आरोपी साहिल गहलोत निवासी मित्रांव गांव को पुलिस ने पकड़ लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

श्रद्धा की हत्या कर दी गई थी

बता दें कि दिल्ली में ही 18 मई 2022 को श्रद्धा की कथित तौर पर आफताब पूनावाला ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को करीब 35 टुकड़ों में बांटने से पहले करीब तीन हफ्ते तक घर में फ्रीज में रखा था।

बाद में कई दिनों में उसने लाश के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था। दिल्ली की एक अदालत ने 7 फरवरी को पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।