ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

दिवंगत किसान करोड़े के परिजनों को वादे के मुताबिक कांग्रेस ने 25000 सौंपे !

हरदा। जिला किसान कांग्रेस ने आज डगावा शंकर मृतक किसान राजेश करोड़े के घर पहुंच कर 25000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी। मृतक किसान के दोनों बेटों ने कहा अभी तक सरकार या प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है ना ही कोई जिम्मेदार अधिकारी हमारी सुध लेने आया है।पुलिस भी मनमाने तरीके से काम कर रही है हमने जो नाम बताये है उन लोगो के खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है ।

इधर, कृषि मंत्री के गृह जिले मे उनको किसान से मिलने का टाईम नहीं है।

- Install Android App -

आज दिवंगत कर्ज पीड़ित के परिवार को उनके घर जाकर कांग्रेस द्वारा सहायता राशि दी गयी।

इस दौरान राजीव गाँधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही नर्मदा भक्त मनीष शर्मा किसान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई, मुकेश लोल, राकेश पटेल, तुलसीराम पटेल, राकेश बेनीवाल, अमर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।