पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने कितने लोगों को चूना लगाया है यह पता अभी नहीं चल पाया
रामपुर। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में फर्जी दुल्हन समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि एक लड़की को दुल्हन के रूप में पेशकर ये शादी रचाते हैं फिर दूल्हे और उसके परिजनों को ब्लैकमेल करने लगते हैं।
कई मामलों में पूरा घर भी साफ कर देते हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने कितने लोगों को चूना लगाया है यह पता अभी नहीं चल पाया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेरठ के थाना किठोर के ग्राम हसनपुर निवासी सार्थक शर्मा और उनके साले आकाश स्वामी से मंगलवार को रुद्रपुर (उत्तराखंड) के झील वाले पार्क में एक लड़की को मिलवाया, जहां पर फर्जी शादी का ठोंग रचाया गया।
इसके बदले में गैंग में शामिल लोगों ने 92 हजार रुपए लिए। बाद में सार्थक शर्मा, आकाश स्वामी और उनके परिजनों के साथ गैंग में शामिल लोगों ने मारपीट की और पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सार्थक शर्मा ने गंज थाने में तहरीर दी थी। उसके आधार पर अमरोहा जिले के बछरायूं थाने के मेहमदी गांव निवासी गजराज सिंह, रुद्रपुर निवासी राकेश, रुद्रपुर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी सुनीता, कुमारी सुमन, छाया देवी, नन्हीं, गजराज सिंह के दो पुत्रों आदेश और सुनील के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 384, 323, 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी गजराज सिंह, छाया देवी और नन्हीं को गिरफ्तार कर लिया है।