ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

दुल्हन बनकर युवती रचाती थी शादी, विवाह होते ही दूल्हे को कर देती थी कंगाल, जानें पूरा मामला

पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने कितने लोगों को चूना लगाया है यह पता अभी नहीं चल पाया

रामपुर। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में फर्जी दुल्हन समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि एक लड़की को दुल्हन के रूप में पेशकर ये शादी रचाते हैं फिर दूल्हे और उसके परिजनों को ब्लैकमेल करने लगते हैं।

- Install Android App -

कई मामलों में पूरा घर भी साफ कर देते हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने कितने लोगों को चूना लगाया है यह पता अभी नहीं चल पाया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर यह जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी। एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेरठ के थाना किठोर के ग्राम हसनपुर निवासी सार्थक शर्मा और उनके साले आकाश स्वामी से मंगलवार को रुद्रपुर (उत्तराखंड) के झील वाले पार्क में एक लड़की को मिलवाया, जहां पर फर्जी शादी का ठोंग रचाया गया।

इसके बदले में गैंग में शामिल लोगों ने 92 हजार रुपए लिए। बाद में सार्थक शर्मा, आकाश स्वामी और उनके परिजनों के साथ गैंग में शामिल लोगों ने मारपीट की और पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सार्थक शर्मा ने गंज थाने में तहरीर दी थी। उसके आधार पर अमरोहा जिले के बछरायूं थाने के मेहमदी गांव निवासी गजराज सिंह, रुद्रपुर निवासी राकेश, रुद्रपुर के मोहल्ला नरायनपुर निवासी सुनीता, कुमारी सुमन, छाया देवी, नन्हीं, गजराज सिंह के दो पुत्रों आदेश और सुनील के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 384, 323, 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी गजराज सिंह, छाया देवी और नन्हीं को गिरफ्तार कर लिया है।