ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

दूध उबालने के दौरान फटा गैस सिलेंडर 4 की मौत

मुजफ्फरपुरः मीनापुर प्रखंड के नंदना गांव में सोमवार की रात गैस सिलेंडर  फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जख्मी हालत में उनकी मां को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां महिला ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया. मृत बच्चों की पहचान दीपासी कुमारी (6 वर्ष), अजीत कुमार (2.5 वर्ष) और विवेक कुमार (1.5 वर्ष) के रूप में की गई है. मृत महिला अशोक साह की पत्नी शोभा देवी बताई जा रही है.

- Install Android App -

गैस पाइप में आग लग गई और सिलेंडर फट गया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शोभा देवी अपने बच्चों के लिए दूध उबालने के लिए रसोई में गई थी. इसी दौरान गैस पाइप में आग लग गई और सिलेंडर फट गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सबको मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सबको एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान ही एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य बच्चों की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई. महिला देर रात तक जिंदगी और मौत से लड़ रही थी. मंगलवार की सुबह उसकी जान चली गई.