मुजफ्फरपुरः मीनापुर प्रखंड के नंदना गांव में सोमवार की रात गैस सिलेंडर फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जख्मी हालत में उनकी मां को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां महिला ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया. मृत बच्चों की पहचान दीपासी कुमारी (6 वर्ष), अजीत कुमार (2.5 वर्ष) और विवेक कुमार (1.5 वर्ष) के रूप में की गई है. मृत महिला अशोक साह की पत्नी शोभा देवी बताई जा रही है.
गैस पाइप में आग लग गई और सिलेंडर फट गया
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शोभा देवी अपने बच्चों के लिए दूध उबालने के लिए रसोई में गई थी. इसी दौरान गैस पाइप में आग लग गई और सिलेंडर फट गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सबको मीनापुर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सबको एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान ही एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य बच्चों की इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में मौत हो गई. महिला देर रात तक जिंदगी और मौत से लड़ रही थी. मंगलवार की सुबह उसकी जान चली गई.