ब्रेकिंग
मप्र के 8 जिलों मे अतिभारी शेष मे मध्यम बारिश होगी !  Big news harda: तिलक भवन का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्यवाही हुई शुरू, नपा के चले हथौड़े देखे वीडियो... भारत के दुश्मनों को कहीं सुरक्षित पनाह नहीं : प्रधानमंत्री मोदी संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे होगी बहस मन की बात : सीएम ने संवाद को दिव्य ऊर्जा और नवसंकल्प से भरने वाला बताया डिस्काउंट वाला बोर्ड लगाने पर रद्द होंगे दवा दुकानों के रजिस्ट्रेशन बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत: 29 श्रद्धालु घायल सर्व ब्राह्मण समाज महिला इकाई ने मनाया हरियाली उत्सव, नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का दिया ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी ने इंग्लैंड को किया बेदम, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट

देवर के प्यार में पागल हुई भाभी, पति का करवाया कत्ल, शव को जंगल में फेंकवाया, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए रची ये कहानी…

आरोपियों ने गला घोटकर हत्या कर उसकी लाश को वही गढ्ढे में डालकर उपर से झाडियां डाल कर छुपा दिया

रामपुर। पत्नी-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने देवर के प्यार में पागल होकर अपने पति की हत्या करवा दी। इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया।

- Install Android App -

प्रेम संबंध में हत्या की यह सनसनीखेज वारदात रामपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र की है। जब जांच-पड़ताल हुई तो पत्नी ही हत्या की मास्टर माइंड निकली। पुलिस ने पूछताछ के बाद पत्नी और उसके प्रेमी चचेरे देवर और हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह पति का प्रेम-संबंधों में आड़े बनना रहा। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के नाहिद बिजलीघर निवासी कुली लाइनमैन के पद पर तैनात राजीव कुमार खौद में तैनात था। 27 फरवरी को घर से अचानक गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी 28 फरवरी को पत्नी सीमा ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस को राजीव की तलाश थी। पुलिस ने इस मामले में पहले पत्नी से ही पूछताछ की तो उस पर शक गहरा गया।

जांच के दौरान पुलिस को राजीव की पत्नी सीमा पर संदेह होने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। सीमा आर्टीफिशीयल ज्वैलरी बनाने का काम करती है। उसके संबंध उसके तहेरे देवर इंदिरा कालोनी निवासी राहुल के साथ हो गए थे। राहुल भी आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का काम करता है। राजीव शराब का आदी था, जिसकी वजह से उस पर चालीस लाख का कर्जा भी हो गया था। पति से परेशान होकर उसने राहुल के साथ मिलकर सीमा ने उसे हटाने की योजना बनाई।

सीमा ने योजनाबद्ध तरीके से 1.60 लाख रुपए में अपने पति की हत्या की सुपारी अपने प्रेमी राहुल के माध्यम से भाड़े के हत्यारे अरुण, रवि, सतीश निवासी अहमदाबाद थाना शहजादनगर को दे दी। साथ ही साठ हजार रुपए भी दे दिए। शेष रुपए काम होने के बाद देना तय हुआ। उनके मुताबिक योजना के अनुसार 27 फरवरी को ही राहुल द्वारा अपनी स्कूटी से उधार के पैसे दिलवाने व शराब पिलाने के बहाने राजीव को स्कूटी पर बैठाकर जंगल शहजादनगर क्षेत्र के ग्राम अहमदाबाद गांव पहुंचा, जहां उसकी भाड़े के हत्यारे अरुण, रवि व सतीश द्वारा राजीव का गला घोटकर हत्या कर उसकी लाश को वही गढ्ढे में डालकर उपर से झाडियां डाल कर छुपा दिया।