ब्रेकिंग
हरदा: सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण करेंकलेक्टर श्री जैन ने मीटिंग में अधिकारिय... खुशखबरी! आज 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते होंगे मालामाल, साथ में पेंशन और सिलेंडर के पैसे भी! CM मो... Gold Price Today: मध्यप्रदेश में आज सोने और चांदी के दामो में आई गिरावट, यहाँ जाने आज के ताजा भाव, इ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे झूठी वाहवाही व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से जनता को गुमराह न करे और विकास कार्यों का झ... हरदा: नवागत कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने हरदा कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण किया। MP Board Result 2025 Date का ऐलान इसी हफ्ते? जानें कब और कैसे देखें 10वीं-12वीं का रिजल्ट! लड़की बहिन योजना पर बड़ी खबर! क्या अब इन महिलाओं को मिलेंगे सिर्फ ₹500? जानें पूरा मामला! खुशखबरी! CM मोहन यादव मंडला से 16 अप्रैल को करेंगे लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी! दिल्ली: कोख के सौदागरौं का हुआ पर्दाफाश: पुलिस ने एक गिरोह को पकड़ा जो गरीबों के मासूम बच्चों को अमीर...

देवास पुलिस ने  वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश । 9 दो पाहिया वाहन जप्त कर 4 आरोपीयो को किया गिरफ्तार।

9 लाख से अधिक की मश्रुका जप्त।

देवास :  29 अप्रैल को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की भागसरा रोड एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकल लेकर जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी सोनकच्छ अपनी टीम लेकर पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति पुलिस को देख मोटर साईकल लेकर भागने लगा। जिसे तत्काल पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी से टीम के द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम सुरज उर्फ आरु पिता भेरूसिंह दोशी निवासी नागझिरी सोनकच्छ को बताया।

उक्त वाहन के नम्बर को व्ही. डी. पोर्टल सॉफ्टवेयर में चैक करने पर गाड़ी थाना सोनकच्छ से चोरी होना पाया।

- Install Android App -

आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि हेमंत कंजर, क्रिश कंजर अपने अन्य साथीगणों के साथ मिलकर देवास, इंदौर, सिहोर, भोपाल व अन्य जिलो से वाहनो की चोरी करते हैं। तथा चोरी के वाहन रफा-दफा करवाने, वाहन को बेचने व वाहनों को बाहन मालिक को वापस लौटाने के लिए आरोपी सुरज से संपर्क करते थे। हेमन्त कजर के द्वारा प्रत्येक वाहन पर 2 हजार रुपये लेता था। डेमन्त के द्वारा लगभग 9 दो पाहिया वाहन सुरज को दिये गये है। जिसमें आरोपी द्वारा कुल 6 दो पाहिया वाहन को औने पौने दाम में बेचा गया। आरोपी सुरज से कुल 3 दो पहिया वाहन एवं अन्य बेचे गये 6 दो पहिया वाहन जप्त किये गये है। कुल वाहनों की किमत लगभग 9 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।
वाहन चोर गिरोह सुनसान इलाको में रेकी कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
2 बुलेट, 4 स्प्लेंडर, 2 एच एफ डीलक्स व 1 एक्टिवा कीमती लगभग 9 लाख का मश्रुका का जप्त किया गया।

1. सुरज उर्फ आरु पिता भेरू दोसी उम्र 23 साल निवासी नागझिरी सार्वेर सोनकच्छ ।
2. शाहरुख पिता शाबीर खान उम्र 22 साल नि. भौसले कॉलोनी देवास।
3. सोनु शेख पिता इसरार शेख उम्र 20 साल निवासी भोसले कॉलोनी बीएनपी रोड देवास ।
4. देवेन्द्र यादव पिता धनश्याम यादव उम्र 19 साल निवासी कालीसिंध सोनकच्छ ।

आरोपियों की पकड़ने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

चोर गिरोह को पकड़ने में  थाना प्रभारी थाना सोनकच्छ निरी नीता देअरवाल, उनि मानसिंह गामोड, उनि राजेश बारेला, प्र. आर शिवसिंह गुर्जर, मोहन, भीमलाल, आर महेन्द्र जलोदिया, विकास, लक्ष्मण, सुधीर, युनुस, चेतन, जोगेन्द्र, संदीपसिंह,दीपक एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।