ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

देश और एमपी की हृदय स्थली है हरदा : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी की हरदा जनसभा में पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं, मोदी बोले घर घर मेरा राम राम जरूर पहुंचाना 

हरदा / सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरदा में बैतूल हरदा सांसद प्रत्याशी डी डी उईके के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान हरदा सहित आसपास के जिलों से हजारों कार्यकर्ताओं पीएम मोदी को सुनने के लिए एकत्रित हुए। प्रधानमंत्री के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।
वही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना उद्बोधन दिया। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी स्वामित्व योजना के बारे में जानकारी दी। मंच से पूर्व सीएम शिवराज की जमकर तारीफ की और पूर्व मंत्री पटेल ने अपने कार्यकाल में किए गए अन्य विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

पीएम मोदी ने लगभग चालीस मिनट तक भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और अपनी सरकार द्वारा लिए महत्वपूर्ण फैसलों का भी जिक्र किया।
मोदी ने कहा, ‘अब कांग्रेस के नेता घरों से निकलना भी बंद कर दिए हैं. क्योंकि उनको पता है कि मोदी की गारंटी के आगे कांग्रेस का झूठ टिकने वाला नहीं है।

मोदी ने कहा कि कल पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाएगा जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी समाज के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की एक बहुत महत्वपूर्ण योजना भी केंद्र सरकार शुरू करने जा रही है।.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह है।

- Install Android App -

इसलिए जब मौका आया, तो भाजपा ने आपके गौरव को मान दिया। आपकी भावनाओं को समझा पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए. नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर दिए जा रहे हैं उन्होंने कहा देशवासियों को उनके नसीब पर नहीं छोड़ सकता। परमात्मा ने मुझे शक्ति दी है।

मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं।

PM मोदी ने कहा कि साथियों पहले मोदी जब आता था तो कुछ ना कुछ लेकर आता था। ही नहीं कुछ ना कुछ देने भी आता था, आज मैं देने के लिए नहीं आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं। सर झुकाकर मांगने के लिए आया हूं, मेरे लिए नहीं बल्कि आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। मैं आपसे विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कुछ मांगने के लिए आया हूं और मैं आपसे मांगता हूं आपका आशीर्वाद, आपका ये आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। मैं आपसे यही मांगने आया हूं कि कमल के बटन को दबाकर एक बार फिर मोदी को सत्ता में लाइये।

कार्यक्रम में मंच संचालन भारती कमेडिया ने किया। इस दौरान बैतूल सांसद डीडी उईके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री विजय शाह, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा पूर्व विधायक संजय शाह ,अशोक गुर्जर, देवी सिंह सांखला, दीपक नेमा सहित आसपास जिले के विधायक भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।