नर्मदा पुरम : आगामी मतदान में होगी महिलाओं की पूरी भागीदारी का संकल्प दिलाया सारिका ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन मे सारिका घारू का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ।
महिलाएं राष्ट्र और समाज में पुरुषों जितनी ही सक्षम हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही हैं और समाज के विकास में योगदान दे रही हैं। महिलाओं और युवतियो के लिए चुनावी जागृति होना भी महत्वूपूर्ण है । महिलाओं का मतदान के प्रति जागरूक होना देश एवं प्रदेश के लिए शुभ संकेत होगा। यह बात स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन मे आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही ।
सारिका ने बताया कि निर्वाचन आयोग के पिछले आंकड़े बताते हैं कि आदिवासी जिलों की महिलायें ,शहरी क्षेत्र की महिलाओ की तुलना में अधिक मतदान करती आई हैं । इस बार शहरी एवं अन्य कस्बों की महिलाओं को भी रिकार्ड मतदान कर लोकतंत्र को मतबूत बनाने का कार्य करना है ।
सारिका ने अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी किशोरियों से अनुरोध करते हुये 18 वर्ष आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में अपना नाम लिखवाने और महिलाओं एवं युवतियो से आगामी लोकसभा चुनावों मे बढ़चढ़ कर मतदान करने का संकल्प करने की आवश्यकता बताई ।