ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

‘द वाकिंग डेड’ फेम मोसेस जे मूसले का 31 साल की उम्र में निधन

हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। द वाकिंग डेड के अभिनेता मोसेस जे मूसले का निधन हो गया है। अभिनेता की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस और शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग वाली हॉलीवुड अभिनेता मोसेस की मौत की खबर से हर कोई दुखी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। उनका शव जॉर्जिया के स्टॉकब्रिज से पाया गया। उनके परिवार ने अभिनेता की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी की शिकायत के बाद जब उनकी कार को ट्रैक किया गया तो अभिनेता के शव को बरामद किया गया। खबरों की मानें तो उनके शव पर गोली लगी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या है या आत्महत्या। मामले में पुलिस जांच शुरू करते हुए मौत की वजह पता लगागे में जुट गई है।

- Install Android App -

31 वर्षीय अभिनेता की मौत पर उनके मैनेजर ने हॉलीवुड मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभिनेता बहुत टैलेंटेड थे। वह काम और जिंदगी को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। वह दोस्ती भी बखूबी निभाते थे, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं हैं। अभिनेता के निधन की खबर सामने आते हैं उनके दोस्त और फैंस लगातार सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मोसेस ने साल 2010 में मॉडलिंग और अभिनय से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता ‘द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर’, ‘द इंटर्नशिप’, और ‘जॉयफुल नॉइज़’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। हालांकि उन्होंने साल 2012 में एएमसी के द वॉकिंग डेड में अपने अभिनय से लोगों के बीच खास जगह बनाई थी।