मकड़ाई समाचार बिलासपुर। अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेंड्रा के कार्यालय सहायक ने रतनपुर स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से दो टुकड़ों में सुसाइड नोट मिला है। इसमें मैनेजर विनय साहू द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है। नोट जब्त कर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काम करने वाले बसंत कुमार यादव 52 वर्ष रतनपुर महामाई पारा वार्ड क्रमांक तीन में किराए के मकान में रहते हैं। पास में ही उनका ससुराल भी है। पिछले दिनों एक हफ्ते की छुट्टी लेकर वे पेंड्रा से घर आए थे। इसके बाद से वे परेशान थे। मृतक की पत्नी मेघा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को वे सब्जी लेने बाजार गए थे।
घर लौटने के बाद वे सामान्य तरीके से रात में खाना खाकर सो गए। रविवार सुबह जब उनकी पत्नी मेघा यादव जागी तो बसन्त बिस्तर पर नहीं थे। उन्होंने पति को इधर-उधर खोजा। पति को तलाशते हुए जब वे बाथरूम में पहुंची तो बसंत कुमार यादव का शव बाथरूम की खिड़की में फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
बसंत की पत्नी ने तुरंत इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। थोड़ी देर में पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से दो टुकड़ों में सुसाइड नोट मिला है। इसमें बैंक के मैनेजर विनय साहू द्वारा उन्हें परेशान करने की बात लिखी है।
साथ ही धमकी देने से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। रविवार की देर शाम शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपित मैनेजर विनय साहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।