ब्रेकिंग
Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या

धमकियों से परेशान बैंक के कार्यालय सहायक ने लगा ली फांसी, मैनेजर के खिलाफ जुर्म दर्ज

मकड़ाई समाचार बिलासपुर। अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेंड्रा के कार्यालय सहायक ने रतनपुर स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब से दो टुकड़ों में सुसाइड नोट मिला है। इसमें मैनेजर विनय साहू द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है। नोट जब्त कर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काम करने वाले बसंत कुमार यादव 52 वर्ष रतनपुर महामाई पारा वार्ड क्रमांक तीन में किराए के मकान में रहते हैं। पास में ही उनका ससुराल भी है। पिछले दिनों एक हफ्ते की छुट्टी लेकर वे पेंड्रा से घर आए थे। इसके बाद से वे परेशान थे। मृतक की पत्नी मेघा ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को वे सब्जी लेने बाजार गए थे।

- Install Android App -

घर लौटने के बाद वे सामान्य तरीके से रात में खाना खाकर सो गए। रविवार सुबह जब उनकी पत्नी मेघा यादव जागी तो बसन्त बिस्तर पर नहीं थे। उन्होंने पति को इधर-उधर खोजा। पति को तलाशते हुए जब वे बाथरूम में पहुंची तो बसंत कुमार यादव का शव बाथरूम की खिड़की में फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

बसंत की पत्नी ने तुरंत इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। थोड़ी देर में पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से दो टुकड़ों में सुसाइड नोट मिला है। इसमें बैंक के मैनेजर विनय साहू द्वारा उन्हें परेशान करने की बात लिखी है।

साथ ही धमकी देने से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। रविवार की देर शाम शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपित मैनेजर विनय साहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।