jhankar
ब्रेकिंग
Big news : भोपाल में मेट्रो निर्माण के बीच बढ़ी अव्यवस्था Big news : बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : रामदेव पेट्रोल पंप पर उपद्रव: पेट्रोल भरवाकर पैसे नहीं दिए, गाली–गलौज और धमकी… संचालक ने वी... हरदा न्यूज़ : भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत देश को दिया जिसमें हर धर्म ज... भारतीय टीम ने जीता आखिरी वनडे, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से रौंदा नर्मदापुरम: धरम कुंडी का अवैध डामर प्लान्ट की जांच करने पहुंची टीम ! जांच टीम ने कहा पूरी जांच एसड... टिमरनी: भादुगाव में शासकीय तालाब से अतिक्रमण तत्काल हटाने, दबंगों पर FIR दर्ज करवाने की मांग  हंडिया : चीराखान गाँव में बकाया राशि न जमा होने पर कांटी बिजली,  ग्रामीणों पर कुल ₹20,48,749 की बका... हरदा न्यूज़ : नशा-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

धाकड़ स्मार्टफोन 5 हजार रुपये से कम में खरीदें, तगड़े ऑफर के साथ यहां बेचा जा रहा, जल्द जानें

Poco C50 Smartphone : फ्लिपकार्ट पर कुछ ही समय बाद Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी। वैसे यह सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। हालांकि प्रीमियम मेंबर्स के लिए 7 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी। ग्राहक कई तरह के प्रोडक्ट खरीदकर इसका फायदा उठा सकते हैं। वहीं जो लोग स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं वो छूट के साथ स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जैसे कि इस सेल में जबरदस्त Poco स्मार्टफोन 5000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे।

Poco C50 Smartphone

बता दें कि इस सेल में Poco का बजट स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। वैसे यह स्मार्टफोन Poco C50 है। यह एक शानदार स्मार्टफोन है। इसमें कमल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। आइये सेल में मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।

ऐसे सस्ता मिलेगा Poco C50

- Install Android App -

Poco C50 के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत मार्केट में 8,999 रुपये है, लेकिन बिग बिलियन डेज सेल में यह स्मार्टफोन 5,499 रुपये में बेचने के लिए रखा गया है। Axis Bank, ICICI Bank और Kotak Bank कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर 550 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद स्मार्टफोन की कीमत 4,949 रुपये हो जाएगी।

इसके आलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा दिया जा रहा है, जिसके तहत 4,900 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके बाद कीमत और कम हो जाएगी। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन रॉयल ब्लू और कंट्री ग्रीन में उपलब्ध है।

Poco C50 Specification

Poco C50 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें कमाल का स्पीकर मिलता है। Poco C50 स्मार्टफोन Android 12 Go पर काम करता है। इसमें 8MP डुअल कैमरा बैक पैनल पर और सामने 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। Poco C51 स्मार्टफोन लेदर जैसे टेक्सर डिजाइन के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।