ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

धार जिले के संजय वर्मा”दृष्टि” को इंदौर साहित्य सागर संस्था ने किया सम्मानित

पवन प्रजापति धार इंदौर: मनावर नगर के संजय वर्मा जी को साहित्य सागर संस्था इंदौर द्वारा दिनांक 25 मार्च को प्रीतमलाल दुआ सभागार में आयोजित “देहदान अभियान महोत्सव” में संस्था के रचनाकारों की कृति “देहदान सागर” का विमोचन तथा लोकार्पण के साथ साहित्यकारों के अलंकरण तथा दैवीय सम्मान समारोह के अंतर्गत मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा “दृष्टि” को देहदान सम्मान से विभूषित किया जाकर सम्मान पत्र,स्मृति चिह्न, अंगकार वस्त्र,मुकुट अध्यक्ष-डॉ रामकिशन सोमानी वरिष्ठ गीतकार,मुख्य अतिथि-गोपाल माहेश्वरी संपादक देवपुत्र इंदौर,विशेष अतिथि-डॉ स्नेहलता श्रीवास्तव मप्र साहित्य भारती की प्रदेश अध्यक्ष,कृति चर्चाकार-त्रिपुरारी शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार तथा आ भा साहित्य परिषद मालवा प्रान्त अध्यक्ष, संचालन कर्ता-मनोहर गोरे वरिष्ठ साहित्यकार के द्वारा प्रदान किया जाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

- Install Android App -

संस्था के संस्थापक एवं अध्य्क्ष-रमेशचन्द्र शर्मा स्वतंत्र,उपाध्यक्ष-रशीद अहमद शेख रशीद,सचिव-रामहरि राठौर विनम्र,संयुक्त सचिव-सुभाषचन्द्र निगम,कोषाध्यक्ष-गोकुलप्रसाद तिवारी द्वारा संजय वर्मा”दृष्टि” को बधाई दी जाकर पिछले वर्ष का इंदौर संभाग का विशेष प्रथम संभाग सम्मान दिए जाने का जिक्र किया।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि ” को अब तक 320 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।47 वर्षो से देश विदेश की पत्र पत्रिकाओं में निरन्तर इनकी रचनाओं का प्रकाशन होता हो रहा है।इनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में तीसरी बार अलग अलग विद्दा में दर्ज है।