ब्रेकिंग
पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा: विजय जेवल्या! कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ... हरदा: किसान भाई गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें, पोषण आहार नियमित रूप से वितरित कराएं! कलेक्टर श्री जैन ने महिला ... Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क...

नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक का हिस्सा लेने पहुंचे

पवन प्रजापत मकड़ाई समाचार मनावर। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद गौतम की अध्यक्षता एवं प्रभारियों की विशेष उपस्थिति में जिला कांग्रेस की बैठक मातोश्री गार्डन त्रिमूर्ति कॉलोनी धार में आयोजित हुई। बैठक में विशेष रूप से कुलदीप सिंह इंडोरा सह प्रभारी मध्य प्रदेश एवं धार जिला प्रभारी निर्मल मेहता व धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेणा, सरदारपुर विधायक प्रताप गिरवाल, धार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी, राधेश्याम मुवेल आदि मंचासीन रहे, वही मनावर से नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी, जिला महिला उपाध्यक्ष अख्तर बी, विधायक नगर प्रतिनिधि लक्ष्मी जाट, राम मुकाती, नगर महिला अध्यक्ष जया वानखेडे, इकबाल कुरेशी, इकबाल बोहरा, अदनान सैफी, सुमन गहलोत, समाज सेविका सकीना अली बोहरा, केदार पाटीदार, निर्मला ठाकुर, जाकिर नूरी, करणसिंह दरबार, आदि उपस्थित रहे।

उक्त बैठक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत आयोजित हुई। जिसका उद्देश्य रहा कि जन-जन एक दूसरे से हाथ जोड़कर चले और देश की प्रगति में भागीदारी बने। मध्य प्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है हालात अभी से बन चुके हैं, भाजपा घबरा रही है कांग्रेस को एक दूसरे से हाथ मिला कर आगे बढ़ना है आपसी मतभेद और आपसी गुटबाजी को नजरअंदाज करना है।

- Install Android App -

महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजेता त्रिवेदी ने कहा कि आज देश की प्रगति में और पार्टी की सफलता में महिलाओं की भागीदारी है। महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा तादाद में आगे आकर देशहित और जनहित में कार्य करना चाहिए और पार्टी के पदाधिकारियों ने भी महिलाओं को आगे रखकर नगर, वार्ड और विधानसभा क्षेत्रों में मजबूती से कार्य करना है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी नगर परिषद चुनाव के लिए हर नगर में दौरे किए जायेंगे। जिसके बाद ही सही उम्मीदवार का निर्णय किया जाएगा। धार जिला अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम ने अपने उद्बोधन ने बताया कि जिले में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है और आगामी चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। जिसको लेकर जिले और प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलकर बेहतर कार्य करना होंगे।

मनावर विधानसभा के आदिवासी नेता राधेश्याम मुवेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में तोड़ने मोड़ने वाली सरकार से जनता का भरोसा उठ चुका है, और अब लोग समझ चुके हैं सही गलत का फैसला आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता अपने हाथों से करेगी। उक्त बैठक में मनावर, धरमपुरी, कुक्षी, बाग, गनवानी, सरदारपुर, पीथमपुर एवं समस्त जिले के कार्यकर्ता हजारों की तादाद में उपस्थित रहे।