ब्रेकिंग

नर्मदा नदी में डूब रही महिला की जान बचाने वाले दो जवानो को कलेक्टर व एसपी ने किया पुरस्कृत

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने दो एसडीईआरफ़ जवानों को ड्यूटी के दौरान नर्मदा नदी में रेस्क्यू कर महिला का जान बचाने पर नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के रिद्धेश्वर घाट पर रविवार को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष नीलू चौहान ने पुल से  पूजन सामग्री नर्मदा नदी में डालते समय गिर गई थी । शरद पूर्णिमा ड्यूटी के दौरान हंडिया घाट पर ड्यूटीरत एसडीईआरएफ के जवानो द्वारा मोटर बोट से पेट्रोलिंग के दौरान मोटर बोट में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक कुमार जैन, तहसीलदार शिव दत्त कटारे, मोटर वोट चालक एसडीआरएफ सैनिक 9120 गौरव परमार एवं 9123 चंद्रपाल सिंह तोमर के द्वारा रेस्क्यू कर महिला को जिंदा बचाया गया एवं तत्काल हंडिया हॉस्पिटल रवाना किया।