नर्मदा पुरम: लोकसभा निर्वाचन – 2024 के लिये संसदीय क्षेत्र 17 होशंगाबाद में शाम 5 बजे तक 63.44 प्रतिशत हुआ मतदान
के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 होशंगाबाद में शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। शाम 5 बजे तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 17 होशंगाबाद में 63.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जिसमें नरसिंहपुर में 63.14 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 66.62 प्रतिशत, गाडरवारा में 63.97 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 66.37 प्रतिशत, होशंगाबाद में 57.54 प्रतिशत, सोहागपुर में 64.69 प्रतिशत, पिपरिया में 68.70 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 57.41 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।
सुबह से ही रहा मतदाताओं का मतदान के प्रति खासा उत्साह
प्रथम चरण में हुआ 15.95 प्रतिशत मतदान
प्रथम चरण में अर्थात प्रातः 9 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में 15.95 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 16.06 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 17.39 प्रतिशत, गाडरवारा में 16.31 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 15.67 प्रतिशत, होशंगाबाद में 12.15 प्रतिशत, सोहागपुर में 17.41 प्रतिशत, पिपरिया में 17.6 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 15.2 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रातः 11 बजे तक हो चुका था 32.4 प्रतिशत मतदान
दूसरे राउंड में अर्थात प्रातः 11 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 32.4 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 32.23 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 34.03 प्रतिशत, गाडरवारा में 32.32 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 34 प्रतिशत, होशंगाबाद में 26.29 प्रतिशत, सोहागपुर में 34.71 प्रतिशत, पिपरिया में 35.36 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 30.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
दोपहर 1 बजे तक हुआ 45.71 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 45.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 45.04 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 47.59 प्रतिशत, गाडरवारा में 45.98 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 48.24 प्रतिशत, होशंगाबाद में 39.53 प्रतिशत, सोहागपुर में 47.72 प्रतिशत, पिपरिया में 50.50 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 41.49 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।
अपरान्ह 3 बजे तक हो चुका 55.79 प्रतिशत मतदान
इसके बाद दोपहर 3 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 55.79 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 54.03 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 57.95 प्रतिशत, गाडरवारा में 55.31 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 62.58 प्रतिशत, होशंगाबाद में 48.8 प्रतिशत, सोहागपुर में 56.94 प्रतिशत, पिपरिया में 61.00 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 50.1 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।
शाम 5 बजे तक हो चुका था कुल 63.44 प्रतिशत मतदान
प्राप्त जानकारी अनुसार शाम 05 बजे तक संसदीय क्षेत्र क्रं 17 होशंगाबाद में कुल 63.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें नरसिंहपुर में 63.14 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 66.62 प्रतिशत, गाडरवारा में 63.97 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 66.37 प्रतिशत, होशंगाबाद में 57.54 प्रतिशत, सोहागपुर में 64.69 प्रतिशत, पिपरिया में 68.70 प्रतिशत एवं उदयपुरा में 57.41 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।