नर्मदा पुरम: bjp को बड़ा झटका दो बार विधायक रहे वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने छोडी भाजपा , दिया इस्तीफा
नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता/ कुछ दिन पूर्व जो अंदेशा लगाया जाता रहता वह आखिर में सत्य साबित हुआ। आज भारतीय जनता पार्टी के दो बार विधायक रहे एवं वरिष्ठ नेता पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने आज एक प्रेस वार्ता कर बताया कि आज वह भारतीय जनता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और वह प्रदेश में स्वच्छ सरकार को देखना चाह रहे हैं आगे चुनाव में भी उसी पार्टी का साथ देंगे जो प्रदेश का नेतृत्व साफ सुथरा ढंग से कर सके। प्रदेश में बेरोजगारी बड़ रही हैं और महंगाई पर सरकार का कोई काबू नहीं है। अभी हाल में ही एक घोटाले में मुख्य सचिव का भी नाम आया है।
मीडिया के सवाल पर कि अगर भारतीय जनता पार्टी से आपके भाई डॉ. सीता शरण शर्मा को टिकट मिलती है।तो क्या आप उनके खिलाफ भी जाएंगे इस सवाल पर उन्होंने स्पष्ट जवाब किया कि मैं घर में लड़ाई नहीं चाहूंगा और मैं उनके साथ अवश्य दूंगा। कांग्रेस से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग परिपक्व हैं वह अगर वह टिकट चाहेंगे तो विचार किया जाएगा एवं आम आदमी पार्टी भी अगर मुझे चुनाव लड़ने का रहती है तो मैं उनका चुनाव में साथ दूंगा। 45 साल बाद पार्टी में रहने के बाद पार्टी छोड़ने के सवाल पर बोले कि भाजपा कार्यकर्ता तो ठीक है लेकिन उच्च पदों पर बैठे मलाई मार रहे हैं । मैं यह चाहता हूं कि प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं बने इसके लिए जो योग्य पार्टी होगी उसका साथ अवश्य दूंगा।