हरदा। बुधवार को महेन्द्रगांव निवासी व पाल समाज के जिलाध्यक्ष हरिशंकर पाल के सुपुत्र राहुल पाल का विवाह सिवनीमालवा वावई निवासी ओमप्रकाश पाल की सुपुत्री आरती के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। वर वधु पक्ष के लोगो ने सोशल डिस्डेन्स का पालन किया। कार्यक्रम में फिजूल खर्च नही करते हुए। वर एव बंधु ने हरदा कलेक्टर अनुराग वर्मा को कोरोना से लड़ने के लिये 11 हजार रुपये की नगद राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेट की। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा नवयुगल दम्पत्ति को बधाई दी। व उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए आशिर्वाद दिया।।
ब्रेकिंग