नवीन मिर्च मंडी बेड़िया में समतलीकरण नही होने से व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन के लिए क्रय विक्रय बंद का लिया निर्णय
सुनील पटल्या बेड़िया। एशिया की प्रसिद्ध नम्बर दो की नवीन मिर्च मंडी बेड़िया में किसानों व व्यापारियों की मिर्च रखने संबंधित जगह नही होने से सोमवार को मिर्च व्यपारियो ने बेड़िया मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी को लिखित आवेदन देकर निराकरण नही होने तक अनिश्चत काल के लिए मिर्च का क्रय विक्रय बंद करने आव्हान किया है। आवेदन के माध्यम से कान्हा ट्रेडर्स, नेमिका इंटरप्राइजेस, देव ट्रेडर्स आदि के प्रोपायटरो ने बताया कि नवीन मिर्च मंडी में समतलीकरण क्षेत्रफल कम होने से किसान व व्यपारियो को जगह संबंधित समस्या का सामना रोजाना करना पड़ रहा है। इस वर्ष मिर्च की आवक पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होने से बड़ी समस्या हो रही है। आगे भी मिर्च की आवक बढ़ती जाएगी। जिससे कारण जगह सम्बंधित समस्या इस वर्ष होना मुश्किल है।
इसको लेकर मिर्च व्यापारियों ने जगह की समस्या का निराकरण नही होने तक अनिश्चितकाल के लिए लिखित आवेदन देकर क्रय विक्रय बंद रखने का निर्णय लिया है। मिर्च व्यापारियों ने कहा कि मिर्च मंडी में समतलीकरण व अवैध कब्जो का जब तक स्थाई निराकरण नही तक पुरानी मिर्च मंडी व आसपास क्षेत्र में कृषि भूमि में क्रय विक्रय करने की अनुमति मंडी प्रशासन से की गई । वही मंडी सचिव राधेश्याम सिर्वी ने कहा कि व्यापारियों ने मंडी परिषर को समतलीकरण संबंधित अनिश्चितकाल के लिए क्रय विक्रय बंद करने का आवेदन दिया है। जिसे उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। आगे से जो भी निर्देश मिलेगा जानकारी दी जाएगी।