ब्रेकिंग
बनासकांठा दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को हर तरह से की जा रही है मदद: कलेक्टर श्री सिंह कुकरावद/सुल्तानपुर: लाइसेंसी दुकान की तरह बिक रही कुकरावद में अवैध शराब, न रोकने वाला ओर नहीं टोकने ... LPG गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा पेट्रोलियम मंत्री ने किया ऐलान सिवनीमालवा: ज्वेलरी की दुकान को बदमाशों ने बनाया निशाना, लाखों के आभूषण ले उड़े चोर हंडिया: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुई मजदूरों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने... ट्रम्प के टेरिफ का कहर पूरी दुनिया के शेयर बाज़ार भारी गिरावट !  अन्य देशो की उपेक्षा भारत मे नुकसान... हंडिया: भाजपा मंडल हंडिया के कार्यकर्ताओ ने बूथ स्तर पर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस !  राम भक्तों ने राम ध्वज लेकर राम दरबार की झांकी के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली, जगह जगह शोभायात्रा क... कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाया भाजपा स्थापना दिवस, देशप्रेम और सेवा भाव का दिखा अद्भुत उत्साह मां नर्मदे: जीवन दायिनी मां नर्मदा के आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को कीजिए प्रातः कालीन दिव्य दर्शन।

नशामुक्ति संबंधी कार्यशाला सम्पन्न

मकड़ाई समाचार हरदा। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं एलबीएस कॉलेज हरदा द्वारा शराब की लत से मुक्ति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला  एल.बी.एस. कॉलेज, हरदा के अन्तरंग सभागार में आयोजित हुई। यह कार्यशाला तीन सत्र में आयोजित की गई।

प्रथम सत्र में कलेक्टर श्री गर्ग  ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि नशे की दुष्प्रवृत्ति के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए। नशे से किसी का भला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि नशा करने वाला व्यक्ति खुद ठान ले, तो वह आसानी से नशा छोड़ सकता है। बहुत सी समाजसेवी संस्थाएं इस कार्य में नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों की मदद करती हैं।

- Install Android App -

पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने नशा प्रवृत्ति के कारण होने वाले सामाजिक दुष्प्रभाव विषय पर  संबोधित कर विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि अफीम, गांजा, चरस, भांग , शराब, कोकीन, हशीश में से नशा किसी का भी किया जाए, उसका नशा करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर तो प्रभाव पड़ता ही है साथ ही  उसके परिवार के सदस्यों को भी नशे के दुष्परिणाम झेलना पड़ते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने निदान पोर्टल के बारे में बताया कि इस पोर्टल पर देश के सभी राज्यों में नशे के कारोबार में लगे स्मगलरों की जानकारी उपलब्ध रहती है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. राहुल दुबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं नशे के प्रकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

द्वितीय सत्र में नशे के आदी होने के कारण और उनके समाधान विषय पर डॉ. मनीष शर्मा व डॉ. गुंजा चौरे द्वारा जानकारी दी गयी तथा अल्कॉहोलिक्स एनॉनिमस के सदस्यों द्वारा नशा छुड़ाने संबंधी प्रक्रिया के बारे में बताया गया। तृतीय सत्र में पेंटिंग प्रतियोगिता और पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें विजेता को 3000 रूपये और उपविजेता को 2000 रूपये के पुरस्कार दिये गए। साथ ही नशे के आदी ऐसे व्यक्ति जो ठीक होना चाहते हैं, उनके लिये पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा लगाई गई।