दमोह। जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मंगलवार देर शाम घर लौटी पीड़िता ने पूरी घटना अपने माता- पिता को सुनाई जिसके बाद पीड़ितों ने देर रात सादपुर चौकी पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया सिंधी ने रजपुरा पहुंचकर पीड़िता की शिकायत पर दो नामजद आरोपित राजेश लोधी निवासी बकस्वाहा जिला छतरपुर और भूरा लोधी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। इधर रजपुरा थाना पुलिस सुबह से ही आरोपितों की तलाश में निकल चुकी थी, जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्वजनों के अनुसार उनकी बेटी शाम के समय शौच के लिए घर से बाहर गई थी। उसी दौरान उसका अपहरण किया गया और दुष्कर्म के बाद लड़की को गांव के पास जंगल के नाले में छोड़कर आरोपित भाग गए थे। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपितों निवास स्थान बकस्वाहा जिला छतरपुर में दबिश देकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।