23 अप्रैल को लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
मकड़ाई समाचार सागर। नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। यह दर्दनाक घटना गौरझामर थाना क्षेत्र के मिड़वासा के जंगल में घटित हुई है। घटना के 3 दिन बाद दोनों के शव पेड़ से लटकते हुए मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है।
गौरझामर थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मिड़वासा के जंगल में पकोहा के पेड़ से दुपट्टे से फांसी लटके शव पुलिस ने बरामद किया है। दोनों शव की स्थिति लगकर प्रतित हो रहा है कि दोनों ने तीन दिन पहले फांसी लगाई थी। मृतक दीपा आदिवासी 16 साल और मेहरबान 16 साल दोनों ग्राम ज्वाप के रहने वाला थे। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला होना प्रतीत हो रहा है। 23 अप्रैल को लड़की के परिजनों ने पुलिस थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके पहले भी 2020 में दोनों भाग गए थे। पुलिस थाने में मामला रजिस्टर्ड हुआ था। पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर बाल गृह में भेजा था।