मकडाई समाचार भोपाल |हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने की घटना के पश्चात सागर संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ल के निर्देशानुसार नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने बीएमसी.अधिष्ठाता आरएस.वर्मा, निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे सहित बीएमसी के अन्य अधिकारियों के साथ आपातकालीन विद्युत आपूर्ति संयंत्र एवं का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा बिजली आपूर्ति बाधित होने पर इस संयंत्र द्वारा किस प्रकार बिजली की आपूर्ति की जाती है| उसकी जानकारी लेते हुये संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये ताकि आपातकालीन स्थिति में विद्युत की आपूर्ति निरंतर चालू रहे साथ ही निरीक्षण के दौरान बी.एम.सी.में स्थित फायर पम्प स्टेशन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये ।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने विद्युत संयंत्र में लगे जनरेटर सहित अन्य विद्युत यंत्रों की जानकारी सूक्ष्मता से जानकारी ली जिसके संबंध में वहाॅ उपस्थित विद्युत आपातकालीन सेवा में कार्यरत श्री व्यास ने बताया कि बी.एम.सी.का विद्युत भार 600 के.वी.का है और इस संयंत्र में 3 जनरेटर है जिनके द्वारा बी.एम.सी.के विद्युत भार को तीन भागों में बांटकर आपातकालीन की स्थिति में विद्युत की आपूर्ति की जाती है।
इस संबंध में निगमायुक्त ने विद्युत संयंत्र में लगे तीनों जनरेटरों को चालू कराकर देखा जिसमें तीन में से 1 जनरेटर तकनीकी खराबी के कारण बंद पाया गया जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुये उसे तत्काल चालू कराने के निर्देश संबंधित को दिये। साथ ही जनरेटरों को मैनुअल मोड में पाये जाने पर उन्हें आटो मोड में रखे जाने के भी निर्देश दिये।
ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश
लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस
ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन
क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे
रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी
रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें
भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप
बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित
गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |
Next Post