ब्रेकिंग
हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा... हरदा: ब्राइटर माइंड्स कोर्स के दस दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चों ने दिखाई योगा,गीत, नृत्य, कविताओं की प... एशिया में कोरोना महामारी ने एक बार फिर दी दस्तक!  हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोरोना के माम... चना खरीदी में गड़बड़ी; फसल पास करने के एवज में सर्वेयर किसानो से ले रहा था ।  4 हजार रूपये ले,विवाद ...

नेमावर के नर्मदा तट पर:बिश्नोई समाज के छोटे बच्चे हिस्सा ले रहे संस्कार शिविर मे

अनिल उपाध्याय
खातेगांव: नेमावर में राष्ट्रीय जांभाणी संस्कार शिविर आयोजित हो रहा है। इस पांच दिवसीय आवासीय शिविर में विश्नोई समाज के छोटे बच्चे भाग ले रहे हैं जिन्हें शिविर प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षा, संस्कार, धर्म पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर प्रभारी रामसुख बेनीवाल खातेगांव ने बताया कि अभी तक संपन्न 3 दिवसों में गुरु जंभेश्वर भगवान के जीवन चरित्र पर बताते हुए विश्व भर को उनके दिए गए उपदेशों के बारे में बताया, पेड़ों के रक्षार्थ हुए शहीद हुए नर नारियों के बारे में बताते हुए खेजड़ली महाबलिदान की घटना से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

- Install Android App -

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागरण के साथ योग प्राणायाम की शिक्षा दी‌ जा रही है। उसके पश्चात हवन क्रिया के माध्यम से गुरु जंभेश्वर भगवान की शब्दवाणी एवं पाहल प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। शाम को विभिन्न ग्रामीण खेलों के माध्यम से बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व समझाया। इसके पश्चात शाम को साखी व आरती करके धर्म की शिक्षा दी जा रही है। साथ ही रात में सांस्कृतिक सत्र में बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह सुबह जागरण से रात्रि शयन तक अलग-अलग सत्रों एवं गतिविधियों के आयोजित कर बच्चों को नैतिक, धार्मिक, संस्कारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिविर संयोजक संत कृष्णानंद आचार्य जी के मार्गदर्शन तथा साहित्य अकादमी बीकानेर के संगठन सचिव पूनम पवार के नेतृत्व में रामसिंह कस्वा, हरिराम खिचड़ राजस्थान, मनमोहन पवार, अमृतलाल पूनिया, सुनील स्याग खमलाय, ईश्वर स्याग खातेगांव, उमेश बेनिवाल मांगरूल, पूनम जानी संदलपुर, दिनेश सारण कायागांव शिविर में प्रशिक्षक के रूप में भूमिका निभा रहे हैं।