ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

नेमावर के नर्मदा तट पर:बिश्नोई समाज के छोटे बच्चे हिस्सा ले रहे संस्कार शिविर मे

अनिल उपाध्याय
खातेगांव: नेमावर में राष्ट्रीय जांभाणी संस्कार शिविर आयोजित हो रहा है। इस पांच दिवसीय आवासीय शिविर में विश्नोई समाज के छोटे बच्चे भाग ले रहे हैं जिन्हें शिविर प्रशिक्षकों द्वारा शिक्षा, संस्कार, धर्म पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर प्रभारी रामसुख बेनीवाल खातेगांव ने बताया कि अभी तक संपन्न 3 दिवसों में गुरु जंभेश्वर भगवान के जीवन चरित्र पर बताते हुए विश्व भर को उनके दिए गए उपदेशों के बारे में बताया, पेड़ों के रक्षार्थ हुए शहीद हुए नर नारियों के बारे में बताते हुए खेजड़ली महाबलिदान की घटना से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

- Install Android App -

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जागरण के साथ योग प्राणायाम की शिक्षा दी‌ जा रही है। उसके पश्चात हवन क्रिया के माध्यम से गुरु जंभेश्वर भगवान की शब्दवाणी एवं पाहल प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। शाम को विभिन्न ग्रामीण खेलों के माध्यम से बच्चों को जीवन में खेलों के महत्व समझाया। इसके पश्चात शाम को साखी व आरती करके धर्म की शिक्षा दी जा रही है। साथ ही रात में सांस्कृतिक सत्र में बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह सुबह जागरण से रात्रि शयन तक अलग-अलग सत्रों एवं गतिविधियों के आयोजित कर बच्चों को नैतिक, धार्मिक, संस्कारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। शिविर संयोजक संत कृष्णानंद आचार्य जी के मार्गदर्शन तथा साहित्य अकादमी बीकानेर के संगठन सचिव पूनम पवार के नेतृत्व में रामसिंह कस्वा, हरिराम खिचड़ राजस्थान, मनमोहन पवार, अमृतलाल पूनिया, सुनील स्याग खमलाय, ईश्वर स्याग खातेगांव, उमेश बेनिवाल मांगरूल, पूनम जानी संदलपुर, दिनेश सारण कायागांव शिविर में प्रशिक्षक के रूप में भूमिका निभा रहे हैं।