ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

नेमावर: विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भक्तो ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

नेमावर : नेमावर के बालमुकुंद सेवाश्रम व अन्न क्षेत्र में चल रही भागवत कथा में मंगलवार को विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप कुमार मिश्रा जी अल्प प्रवास पर पहुंचे। श्री मिश्रा ने सबसे पहले जीवन दायनी मां नर्मदा के तट पर पहुंच कर पूजन किया। इस दौरान कई भक्तो ने उनसे भेट की। कई जगह उनका स्वागत भी शाल श्रीफल भेंटकर किया गया। उसके बाद वे सीधे कथा पांडाल में पहुंचे जहां भक्तों को संबोधित करते हुए परिवार साथ रहने की सलाह दी और गाना सुनाया। तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी आयी हूं। उनके इस गाने पर लोगो ने जमकर ताली बजाई। और भक्तगण खुशी से झूम उठे |