ब्रेकिंग
कलयुगी बहु बेटे का काला कारनामा : सम्पत्ति हड़पने पिता को बंधक बना,मारपीट कर जेल भेजने की दी धमकी रूस में 8.8 तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी, 4 मीटर ऊंची लहरें उठीं 31 जवानों भरी सेना की बस उत्तराखंड में पलटी ट्रंप ने फिर दी धमकी कहा- जल्द ट्रेड डील करे भारत, वरना लगा दूंगा 25 प्रतिशत टैरिफ मप्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी देश की टॉप आईटी कंपनियों क्यों कर रही कर्मचारियों की संख्या में कटौती कोविड वैक्सीन से 90 फीसदी मौतों से हुआ बचाव, नई रिपोर्ट से हुआ खुलासा 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया: मोदी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण का आदर्श केन्द्र बना मप्र लोकसभा में राहुल ने सरकार को हिलाकर रख दिया

पंचक्रोशी यात्रा के चलते तहसीलदार ने लगाई पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी,

मकड़ाई समाचार हंडिया।26 फरवरी से प्रारंभ हुई नेमावर से बीजलगांव, टिमरनी के जलोदा से होते हुए पंचक्रोशी यात्रा के श्रद्धालुओं के हंडिया तहसील में आगमन को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तहसीलदार डॉ. अर्चना शर्मा ने पटवारियों ओर राजस्व निरीक्षकों को तैनात किया है। जलोदा, उंचान, नयापुरा, सुरजना, गोयत, मनोहरपुरा, भमोरी, मांगरूल व सिंगोन के यात्रा मार्ग पर पटवारियों के साथ राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी भी कानून व्यवस्था में लगाई गई है। तहसीलदार डॉ. शर्मा ने संबंधित पटवारियों को जारी आदेश में कहा कि तहसील हंडिया अंतर्गत दिनांक 26/02/2022 से दिनांक 01/03/2022 तक पंचकोषीय यात्रा श्रद्धालुगणों के द्वारा की जाना है। जिसमें श्रद्धालुगण नर्मदा नदी की पांच कोष की यात्रा करते हुये घाटों पर स्नान कर पूजा अर्चना करते है। उक्त यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालुगणों के सम्मिलित होने की संभावना है, ऐसी स्थिति में तहसील हण्डिया अन्तर्गत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

- Install Android App -

आदेश में आगे कहा गया है कि समस्त पटवारीगण अपने ग्राम कोटवार को साथ रखकर निर्धारित ड्यूटी स्थल पर निर्धारित दिनॉक एवं समय पर उपस्थित होकर समुचित कार्यवाही कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहेगें। अनुपस्थिति की दशा में संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।