मकड़ाई समाचार सतवास/खारिया। ग्राम पंचायत खारिया में 4 वर्षों से बनी गौशाला का संचालन पंचायत नहीं कर पा रही थी। जिसका जिम्मा पंडित अजय दुबे जोकि अखिल भारतीय केसरिया हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयोजक है और कथावाचक भी हैं। इन्होंने उठाया और पंचायत को कई बार अवगत कराया परंतु फिर भी पंचायत की नींद नहीं खुली फिर पंडित अजय दुबे ने ग्राम वासियों के सहयोग से पंचायत को जगाया और 1 ग्राम पंचायत बैठक का आयोजन किया जो कि बैठक बिल्कुल सफल रही। और बैठक में गौशाला संचालन करने की समिति का पंडित अजय दुबे द्वारा गठन कराया गया। जिसके अध्यक्ष विश्राम गवली को नियुक्त किया गया एवं सचिव सुरेश जाधव को नियुक्त किया गया। सुभाष पवार को उपाध्यक्ष एवं दीपक रानियां को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। साथ ही ग्राम पंचायत के अलग-अलग युवाओं को एवं वरिष्ठ व्यक्तियों को सदस्यता ग्रहण कराई। शपथ दिलाई कि हम सभी गौ माता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और गोवंश की सुरक्षा के लिए सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। पंडित अजय दुबे ने सभी को शपथ दिलाई साथ ही ग्राम वासियों का अवगत कराया है कि अब हमें मिलकर गौ माता की सेवा करनी होगी एवं मां नर्मदा गौशाला ग्राम पंचायत में जो बनी हुई है इसका संचालन सभी को एकत्रित होकर करना पड़ेगा।
ब्रेकिंग