ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित

पत्नि और तीन बच्चो के गुम होने से परेशान युवक ने पुलिस से शिकायत की 5 माह में पुलिस रही निष्क्रिय

मकड़ाई समाचार लखीसराय ।एक व्यक्ति अपने पत्नि और तीन बच्चो के गुम होने से परेशान है उसने अपने जान पहचान रिश्तेदारो सब जगह खोज लिया मगर उसे पत्नि और बच्चे नही मिले इस बारे में थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है और 5 माह बीत गए हैं| पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। पीड़ित पति सोमवार को मीडिया से सहायता मांगी पीड़ित पति सदर थाना क्षेत्र के साबिकपुर पंचायत के गोविन्द बिगहा पथुआ महाल गाछी निवासी स्व. रामबालक महतो का पुत्र मुन्ना महतो है। उसने बताया कि वह काम करने बाहर गया हुआ था। 16 फरवरी को जब वह लौटकर अपने घर आया तो पत्नी शकुन्तला देवी 32 वर्ष व पुत्री लक्ष्मी कुमारी 8 साल, पुत्र शुभम कुमार 6 साल एवं शिवम कुमार 4 साल को नदारद पाया। जानकारी जुटाने पर पता चला कि वह बच्चों सहित विद्यापीठ चौक पर वसंत पंचमी में प्रतिमा विसर्जन के दिन दिखी थी। जिसके बाद से वह वहीं दिखी है।

- Install Android App -

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी डीएवी स्कूल के निकट संचालित एक कूट फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। जहां टेम्पो चालक का काम करने वाला बिहारशरीफ निवासी राजु कुमार उर्फ राजीव कुमार उर्फ भोरा नंगरा नामक व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी व तीनों बच्चों का अपहरण मेला दिखाने ले जाने के क्रम में कर लिया गया। इस संबंध में पीड़ित ने थक-हारकर 6 मार्च 2021 को स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर रखी है। पुलिस द्वारा कांड संख्या 147/21 दर्ज किया गया है। परंतु अब तक इस पर कोई कार्यवाई नहीं की गई है। जबकि पीड़ित पति के अनुसार कूट फैक्ट्री संचालक अपने चालक कर्मी के बारें में जानकारी सही से नहीं दे रहा है। संभवतः वह भी इस मामले में संलिप्त है। किसी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पीड़ित पति ने अविलंब अपनी पत्नी व बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। बहरहाल अब देखना यह है कि आखिर पुलिस कब तक इस मामले में कुछ कार्यवाई कर भी पाती है क्योंकि पांच माह बीतने को है और पुलिस के हाथ अब भी खाली ही है।