ब्रेकिंग
दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर... देश विदेश में प्रसिद्ध लाखो भक्तों की आस्था का केंद्र करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम मोदी हिन्द की सेना ने दुश्मन को उसके घर मे घुसकर मारा: अपने देश के नेताओँ नें अपमानित करने के लिए ताना मा...

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, आरोपी प्रेमी ने चाकू से किये 19 वार, हत्यारिन पत्नी और उसका प्रेमी अब जेल की सलाखों में

मकडाई समाचार बैतूल – एक विवाहित युवती ने प्यार में अंधी होकर अपना घर परिवार सब बर्बाद कर दिया। प्रेमी के प्यार में पागल हो चुकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को हमेशा के लिये गहरी नींद में सुला दिया। और ऐसी दर्दनाक मौत दी कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पूरी घटना में शाहपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा किया है | 17 फरवरी को थाना शाहपुर को सूचना मिली कि ग्राम कछार में ओमप्रकाश राव नामक व्यक्ति की हत्या हो गई है | घटना वाले दिन ओम्प्रकास गांव में ही शादी में गया था और रात 12 बजे घर लौटकर आया और खेत मे बनी झोपड़ी में जाकर सो गया था उसी रात उसकी अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी |

सूचना मिलने पर पुलिस ने कछार गांव पहुँचकर मृतक ओमप्रकाश राव निवासी कछार की शव पंचनामा कार्यवाही की मृतक के परिजनो द्वारा शव को घटनास्थल से उठाकर घर में लाकर नहला धुला दिया था परिजनो द्वारा हत्या के सबूत मिटने के कारण मृतक के परिजनों को थाना बुलाकर संदेह के आधार पर पूछताछ की गई थी | मृतक की पत्नी अनसुइया बाई द्वारा बताया गया कि उसके गाव मे ही रहने वाले रामविलास यादव से 8-10 सालो से प्रेम संबंध थे जिसकी जानकारी उसके पति को लग गई थी इस संबंध में मृतक उसकी पत्नी को रामविलास से मिलने को मना करता था |

- Install Android App -

दिनांक 16/02/22 को ग्राम कछार में दिनेश यादव के घर शादी थी जिसमे मृतक एवं मृतक के दोनो पुत्र भी शामिल हुए थे मृतक शादी से करीब 12/30 बजे घर आया घर के पीछे वाले छपरे में मृतक की पत्नी अनसुइया और रामविलास खटिया पर बैठे मिले जिसे मृतक द्वारा उसकी पत्नी को बोला गया कि अब बहुत हो गया है कल गाव मे पंचायत बुलाकर तेरे बाप और भाई के सामने तेरी सच्चाई उजागर करूंगा |इसके बाद आरोपी वहा से चला गया और मृतक खेत मे जागल करने चला गया करीब ढाई बजे के आस पास अनसुइया और रामविलास ने साथ योजना बनाकर खेत पर बने मंडा पर दोनो गये मृतक की पत्नी अनसुईया द्वारा मृतक के मुह पर कपड़ा लगाकर दबा दिया और आरोपी रामविलास द्वारा एक लोहे की छुरी से बेरेहमी से मृतक के पेट एवं सीने पर तथा पीठ पर कुल 19 बार वार किए जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी रामविलास द्वारा घटना में प्रयुक्त छुरी घटनास्थल के पीछे झाडियो मे छुपा देना बताया जो आज दिनांक 04/03/22 को मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किया गया ।

इस संबंध में थाना शाहपुर में अपराध के 116 / 22 धारा 302 भादवि के अंधे कत्ल के पर्दाफाश करने के लिए गठित टीम मे निरी . एस एन मुकाती उनि एन के पाल उनि सेवंती परते सउनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर आर . मोहित आर . प्रवेश महिला आर . संगीता एवं महिला आर . अनिता की मुख्य भूमिका रही ।