ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने

पत्नी ने ससुराल वालों के साथ मिलकर पति को जीने नहीं दिया, खौफनाक सुसाइड VIDEO और नोट लिखकर की खुदकुशी, 14 साल पहले की थी लव मैरिज

राजधानी में पत्नी और ससुराल पक्ष से अनबन के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर विनय रजक ने पत्नी से नाराज होकर आत्महत्या कर ली है। उसने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया। जिसमें उसने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुसाइड नोट भी विनय की रोंगटे खड़े कर देने वाली है।

मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चुना भट्टी थाना क्षेत्र में सुसाइड से पहले विनय रजक ने खौफनाक वीडियो बनाया है। वीडियो में पत्नी, ससुर और साले पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिस पत्नी को मैंने दिलो जान से चाहा आज वो मुझे धोखा देकर सोना चांदी लेकर चली गई। मैं जीना चाहता था, लेकिन मुझे प्रताड़ित किया गया जात के नाम पर। मेरी बीवी कहती है तुम मर जाओ मैं दूसरी शादी कर लूंगी।. मरने से पहले फैमिली ग्रुप पर 3 पेज का सुसाइड नोट शेयर किया। 14 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी।

- Install Android App -

इसके अलावा उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप विनय ने पत्नी के पिता माता और भाई पर लगाया है। उसने उसकी पत्नी पर भी उसे पिछले 2 वर्ष से ज्यादा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसके चलते उसने आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना बुधवार के शाम की है। जब बिल्डर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले में चुना भट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और साक्ष्य सामने आए हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। आगे की जांच में जैसे साक्ष्य आएंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी है उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी।

विनय ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है

विनय ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा कि मैं जीना चाहता था। मेरी पत्नी, सास-ससुर और साले ने जीने नहीं दिया। मुझे आत्महत्या करने के लिए उकसाया। मुझे हर तरीके से प्रताड़ित किया। आरोप भी लगाए कि तुम छोटी जाति के हो। मेरी धर्मपत्नी आरती जिसको मैंने दिलो जान से चाहा। जिससे मैंने लव मैरिज की थी। आज वह मुझे धोखा देकर मेरे घर से बहुत सारा सामान और जेवरात ले जा चुकी है। इससे पहले 2013 में भी वह जेवरात लेकर चली गई थी। मुझसे झूठ बोला उसने। ससुर गणेश सिंह कुशवाह जाति का नाम लेकर बोलता हैं कि तुमने हमारे 30 साल तक जूते नहीं उठाए। मुझे जाति के नाम पर कलंकित किया। मैंने 14 साल पहले लव मैरिज की थी। शायद उसका बदला मुझसे अब लिया जा रहा है। सास-ससुर ने बोला तुझे अब कहीं का नहीं छोड़ेंगे। तूने हमारे जाति पर एक कलंक लगाया है। मेरी पत्नी भी उनकी बातों में आकर मुझे लगातार दो साल से प्रताड़ित कर रही हैं।
मुझे मारा गया, पीटा गया, काटा गया, नोचा गया, लेकिन मैंने कभी डर से किसी को बताया नहीं। मेरे ससुर ने भी मुझ पर कई बार हाथ उठाए। सास-ससुर, साला और मेरी पत्नी इन लोगों ने मिलकर मुझे कई बार प्रताड़ित किया। मेरी दोनों फूलसी बच्ची उसे दूर कर दिया। मैंने हमेशा इनकी सुख-दुख में मदद की, पर मेरी पत्नी अपने माता पिता के कहने पर बोलती है, कि तू आत्महत्या कर ले, तू मर जा मैंने हमेशा अपनी पत्नी को अच्छा रखना चाहा, पर मैं शायद गलत था। मुझे नहीं मालूम था कि जो लड़की अपने माता-पिता को धोखा दे सकती है, वह मुझे भी एक दिन धोखा दे देगी।
मैंने आरती को बहुत आगे बढ़ाने की कोशिश की, गाड़ी सिखाई, ब्यूटी पार्लर का कोर्स करवाया। शायद यही गलतियां मेरे लिए भारी पड़ रही है। अब मैं क्या करूं, मेरी दूसरी शादी करने की हिम्मत नहीं है। मैंने कभी जीवन में ऐसा नहीं सोचा कि मैं दूसरी शादी कर लूंगा। इन लोगों की वजह से मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है। ये शायद मेरा आखिरी मैसेज है। मुझे इंसाफ चाहिए। मुझे इंसाफ जरूर दिलवाना, क्या गरीबों की सुनवाई नहीं है? ये लोग पैसे वाले हैं। पैसे के दम पर कुछ भी कर सकते हैं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मेरी आत्मा भटकती रहेगी।