ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

पद्मश्री से सम्मानित ‘किसान चाची’ की अचानक बिगड़ी तबीयत… अस्पताल में भर्ती, हालत चिंताजनक

मुजफ्फरपुरः पद्मश्री से सम्मानित ‘किसान चाची’ राजकुमारी देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवया गया है। परिजनों का कहना है कि अभी किसी से बातचीत नहीं हो रही। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि राजकुमारी देवी की हालत अभी चिंताजनक है।

- Install Android App -

मुजफ्फरपुर के सरैया आनंदपुर की रहने वाली राजकुमारी देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें पटना एम्स के इमरजेंसी वार्ड भर्ती करवाया, लेकिन परिजन का कहना है कि वहां तुरंत वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं हो सकी। इसके बाद भिखनापहाड़ी में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। अगले 48 घंटे तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में ऱखा गया है।

बता दें कि किसान चाची का सफर साइकिल से शुरू हुआ था। वे साइकिल पर खुद से आचार बनाकर बेचने जाती थी। ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। उस समय लोगों ने यह देखकर खूब ताने मारे थे लेकिन इन सबके बावजूद वे अपने इरादों पर अटल रही। 2003 में किसान मेले में उनके उत्पाद को पहला पुरस्कार मिला। इसके बाद 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया था।