मकड़ाई समाचार पन्ना/गुनौर। जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत मिडिल स्कूल झुमटा में बोरबेल कराया जा रहा था। लगभग 580 फीट बोरिंग होने के बाद अचानक पानी की जगह आग निकलने लगी। चंद सेकंड में ही आग की पलटों ने बोरिंग मशीन को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आनन-फानन में ककरहटी और सतना जिले से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। करीब दो घंटो बाद मशीन से आग को बुझाया जा सका। बोरिंग में पानी डालने पर आग और अधिक भडक़ रही थी। इससे मिट्टी डालकर बोरिंग को पाट दिया गया।
शासकीय मिडिल स्कूल झुमटा में कराया जा रहा बोरिंग: जानकारी के अनुसार सोमवार को मिडिल स्कूल झुमटा में बोरिंग कराया जा रहा था। दोपहर में करीब 580 फीट तक बोरिंग की जा रही थी। इसी के दौरान बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने लगी। भयानक आग लगने से मशीन जलने लगी ,जिससे हडंकप मच गया। तत्काल स्थानीय लोगो ने गुनौर पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही समय बाद ककरहटी से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। इसके बाद कुछ समय बाद सतना से भी फायर ब्रिगेड बुला लिया गया। दोनों फायर ब्रिगेड मशीनों द्वारा करीब दो घंटे के बाद बोरिंग मशीन से आग को बुझा लिया गया। लेकिन कब तक मशीन का अधिकांश हिस्सा जल गया था
पानी डालने पर 12 से 15 फीट की ऊंचाई तक भडक़ रही थी आग: मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया, बोरिंग से 12 से 15 फीट की ऊंचाई तक आग की लपटें पहुंच रही थीं। आग को बुझाने के लिए पानी डालने पर और अधिक आग भडक़ रही थी। इसे देखते हुए रेत व मिट्टी से बोरिंग के गड्ढे को पूरने का निर्णय लिया गया। इसके बाद स्कूल की बाउंड्रीवॉल तोडक़र मिट्टी लाई गई और मिट्टी से बोरिंग को पूर दिया गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा।
झुमटा में शासकीय बोर के दौरान आग निकलने की जानकारी आई थी। शासकीय टीम ने मौके पर पहुंचकर फायर विकेट की मदद से आग बुझाने में कामयाबी पाई और स्थान को सुरक्षित किया गया। प्रथम दृष्टया प्राकृतिक गैस आग निकलना प्रतीत होता है। जांच दल मौके का निरीक्षण करेगी और आग निकलने का कारण पता करेगी।
सत्यनारायण दरो, एसडीएम गुनौर