ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

पहले अपने दोस्त से कराया पत्नी का रेप फिर कराई हत्या, जानिए जालिम पति की काली करतूत

आरोपी और उसकी पहली पत्नी ने महिला को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा

दिल्ली। शादी के बाद पति के ऊपर अपनी पत्नी की रक्षा और उसके पालन-पोषण का दायित्व होता है, लेकिन दिल्ली में एक जालिम पति ने अपनी पत्नी की हत्या तो अपने दोस्त से करवाई ही, साथ ही इससे पहले उसका रेप भी करवाया। इस वारदात के खुलासे ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं इस हत्या में आरोपी की पहली पत्नी ने भी साथ दिया। बता दें कि आरोपी ने 2 शादियां की हैं। एक पत्नी पहले से उसके साथ दिल्ली में रह रही थी, वहीं दूसरी पत्नी जिसका रेप और कत्ल हुआ, वो कुछ ही दिनों पहले अपने पति के साथ रहने के लिए बिहार से आई थी, लेकिन यहां पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच आरोपी और उसकी पहली पत्नी ने महिला को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा।

- Install Android App -

हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सभी 3 आरोपियों यानि मृतका के पति ऋषि, उसके दोस्त करन और पहली पत्नी बेबी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ऋषि ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सभी तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि नरेला के एक सरकारी स्कूल के पास झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है और राकेश नाम के एक गवाह के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, राकेश ने पुलिस को बताया कि उसने 16 अप्रैल को ऋषि को उसकी दूसरी पत्नी ममता के साथ देखा था, जब वह बाजार जा रहा था। अधिकारी के अनुसार, 17 अप्रैल को जब राकेश ने ऋषि को परेशान देखा और उससे इसका कारण पूछा तो आरोपी ने कुछ पारिवारिक समस्या बताई और कहा कि उसने ममता को उसके रिश्तेदारों के यहां गुरुग्राम भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि अगले दिन ऋषि काम पर नहीं आया और राकेश को बताया कि उसे बुखार है। बाहरी उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जब राकेश ने आगे पूछताछ की तो ऋषि ने फोन पर कबूल किया कि उसने अपने दोस्त करन की मदद से 16 अप्रैल को ममता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

आखिरी बार पति के साथ देखी गई थी महिला

जांच में ये भी सामने आया कि मृतका के साथ पति के दोस्त ने पहले रेप किया और उसके बाद उसके पति और पहली पत्नी ने मिलकर उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं लाश को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फेंक दिया। 18 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की झाड़ियों में एक 30 साल की महिला शव पड़ा है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक महिला 16 अप्रैल की रात 9 बजे अपने पति के साथ देखी गई थी। दोनों मंगल बाजार में खरीदारी करने के लिए गए थे। सीसीटीवी कैमरे में दोनों को एक साथ देखा गया था।