आरोपी और उसकी पहली पत्नी ने महिला को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा
दिल्ली। शादी के बाद पति के ऊपर अपनी पत्नी की रक्षा और उसके पालन-पोषण का दायित्व होता है, लेकिन दिल्ली में एक जालिम पति ने अपनी पत्नी की हत्या तो अपने दोस्त से करवाई ही, साथ ही इससे पहले उसका रेप भी करवाया। इस वारदात के खुलासे ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं इस हत्या में आरोपी की पहली पत्नी ने भी साथ दिया। बता दें कि आरोपी ने 2 शादियां की हैं। एक पत्नी पहले से उसके साथ दिल्ली में रह रही थी, वहीं दूसरी पत्नी जिसका रेप और कत्ल हुआ, वो कुछ ही दिनों पहले अपने पति के साथ रहने के लिए बिहार से आई थी, लेकिन यहां पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच आरोपी और उसकी पहली पत्नी ने महिला को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रचा।
हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्तार
आखिरी बार पति के साथ देखी गई थी महिला
जांच में ये भी सामने आया कि मृतका के साथ पति के दोस्त ने पहले रेप किया और उसके बाद उसके पति और पहली पत्नी ने मिलकर उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। वहीं लाश को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फेंक दिया। 18 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की झाड़ियों में एक 30 साल की महिला शव पड़ा है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक महिला 16 अप्रैल की रात 9 बजे अपने पति के साथ देखी गई थी। दोनों मंगल बाजार में खरीदारी करने के लिए गए थे। सीसीटीवी कैमरे में दोनों को एक साथ देखा गया था।