पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, फिर शव पर चादर डालकर घर जाकर सो गया आरोपित
भिलाई। पावर हाउस के मछली मार्केट में चौकीदारी का काम करने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति की उसके ही छोटे भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित ने उसके सिर पर एक बड़ा सा पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव पर चादर डालकर वो अपने घर चला गया और आराम से सो गया था। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।