ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

पिता की चिता अभी ठंडी भी नही हुई और तभी बेटी का भी आ गया शव

पिता की चिता को आग लगाकर लौट रहा था परिवार, तभी बेटी का भी आ गया शव

मकड़ाई समाचार सीकर|हरियाणा नंबर के पाइप से भरे ट्रक का चालक दुजोद टोल नाके पर पैसा नहीं देने पर अड़ गया। इस पर टोलकर्मियों और ट्रक के चालक के बीच कहासुनी हो गई। ट्रक चालक ने ट्रक को पहले तो साइड में खड़ा कर लिया। बाद में वह टोल के बिना पैसे दिए ही ट्रक को भगाकर ले गया। इस पर टोलकर्मियों ने उसका पीछा किया। काशी का बास गांव से पहले तेज गति से चल रहे ट्रक ने सामने से आ रही बाइक के टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार काशी का बास निवासी हरफूल बलाई (39) और उसकी बेटी पूजा (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद दोनों को यहां कल्याण अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। हरफूल सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। ऐसे में परिवार के लोग शव को वापस कल्याण अस्पताल लेकर आ गए। यहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार व गांव के लोगों ने दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया। ग्रामीण वापस लौटे ही थे कि पूजा की मौत ने सबको झकझौर दिया। शाम को पूजा का शव आने पर सबकी आंखे नम हो गई। गमगीन माहौल में पूजा के शव का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में पिता-पुत्री की मौत के बाद मंगलवार को काशी का बास गांव में माहौल गमगीन रहा। गांव के लोगों ने दिनभर अपनी दुकानें नहीं खोली। परिवार के साथ गांव के लोग भी गमजदा दिखे।