ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

पिता ने बेटे के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ किया वार, बेटे की मौत

मकड़ाई समाचार बिलासपुर। जांजगीर- चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के जावलपुर गांव में पिता ने बेटे के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किया, जिसके बाद बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

बलौदा थाना के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि जावलपुर गांव के सुरखीराम धीवर (40 वर्ष), शराब के नशे में अपने पिता और मां को अक्सर परेशान करता था। बीती रात बेटा सुरखीराम, अपने परिवार के साथ आवास पारा में रहता है, जो रात साढ़े 11 बजे दूसरी जगह रहने वाले अपने पिता सुमेंदराम धीवर (60 वर्ष) के घर गया। घर पहुंचकर बेटा अपने पिता से विवाद करने लगा। इसके बाद बेटा, अपने पिता के घर में सो गया।

बाद में पिता ने बार-बार विवाद से परेशान होकर तैश में आ गया और हथौड़े से बेटे के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी पिता सुमेंदराम ने घटना की जानकारी कोटवार को दी, जिसके बाद बलौदा पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

- Install Android App -

बांध में मिली महिला की लाश

गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली के ख़रीदबरा स्थित खुदरी जलाशय मे डूबने से महिला की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस शव को बांध से निकाल कर पंचनामा में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गौरेला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली के ख़रीदबरा में स्थित ख़ुदरी जलाशय में शुक्रवार को दोपहर में शोभा बैगा नामक महिला डूब गई। मामले की रिपोर्ट फूलचंद बैगा ( पति) एवं परिवार द्वारा गौरेला थाने मे दर्ज कराई गई थी।

इस पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी एसडीआरएफ टीम बिलासपुर को दी। टीम सुबह मौके पर पहुंची और आधे घंटे के मशक्कत के बाद महिला की लाश बरामद की जा सकी। एसडीआरएफ की टीम के सदस्य ध्रुव कुमार ने बताया कि शव पत्थरों के बीच फंसी हुई थी इसलिए पानी के ऊपर नहीं आ रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।