मेहमान भी मारपीट में शामिल
घटना के वक्त सुंदर लाल के घर मेहमान आए हुए थे। मेहमानों ने भी मारपीट के साथ देते हुए रोहित और सागर की पिटाई की। इसी बीच किसी ने फावड़े से रोहित और सागर पर हमला कर दिया। पीड़ित रोहित ने थाने में शंभू पात्रे ल, लल्ला, कालीचरण और हरी राम के खिलाफ भी शिकायत की है। घायल रोहित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रहे है।