ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

पीईबी प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को दिया आवेदन

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। मध्य प्रदेश के अंदर लगातार कई वर्षो से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में पीइबी के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं में जबरजस्त तरीके से हो रहा फर्जीवाड़ा किसी से छिपा हुआ नही है। फिर चाहे वो पुलिस कटेब्ल परीक्षा हो या हो संविदा शिक्षक भर्ती या हो कई अन्य परीक्षा हर बार भ्रष्टाचार देखने को मिलता है। साथ ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा की जिन विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी सुबह उनका रिजल्ट में क्वालीफाई बताया जा रहा था। वही शाम को पता लगता है कि वे विधार्थी क्वालीफाई नही हुए हैं तो भला ये केसे संभव हो सकता है। इसमें साफ दिखाई दे रहा हे युवाओं के साथ एक तरह का छल कर रही हैं। भाजपा सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खेला जा रहा है। यह सीधे तरीके से परीक्षाओं में की गई गड़बड़ी फर्जीवाड़े को दर्शाती हैं। साथ ही इसमें सरकार में बैठे बड़े लोगो के नाम इन घोटाले में आना कहीं ना कहीं अपने पदों का गलत इस्तमाल किया जा रहा है।

- Install Android App -

साथ ही युवक कांग्रेस ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समीक्ष एक आवेदन पेस किया। जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच करने की अपील की साथ ही इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा हो यह मांग की गई। इस संपूर्ण धरना प्रदर्शन कलेक्टर समीक्ष आवेदन में युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबोर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबौर, नटवर डोडियार, बबलू कटारा, अरूण ओहारी, प्रकाश परमार, ब्लाक अध्यक्ष गण, विजय निनामा, राहुल मचार, कमल खराडी, नन्द किशोर, रोशन भाई, सुनिल चरपोटा, रमेश मोहनिया, झाबुआ शहर अध्यक्ष दीपक डोडीयार, राकेश मचार, दरू मचार, धर्मेद्र सोलिया, अनिल भूरिया, रोहित हटीला, विनोद, मुकेश, करण, सुभाष डोडीयार, अर्जुन, दरीयाव सिगाड, अनसिह, आमान भाई, रवि पटेल,किलू भूरिया, दिलिप भूरिया, मोनू ललवानी, थावरिया डामोर, युवा सरपंच अखलेश मेडा,राहुल बारिया, दलसिह सुरेश मंडोड, परवेज आदि युवा कांग्रेस व NSUI के पदाधिकारी उपस्थित थे।