ब्रेकिंग
इन्दिरा सागर बैक वाटर से निकल रहे मेग्नेट पत्थर , लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र लौह पत्थर पटाखा फटने से दुकान में लगी आग : 5 लोगों की दम घुटने से हुई मौत हंडिया: भूसे का अवैध परिवहन करने वाले आयशर वाहन को पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज बैलगाड़ी दौड़: मान्या शर्मा हरदा गोलापुरा की बैल जोड़ी ने 51 हजार का पहला इनाम जीता और लोकेश पवार जा... हरदा: यातायात जागरूकता रथ का शुभारंभ, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने दिखाई हरी झंडी मनुष्य कभी भी जीव जंतु या पशु पक्षी या जानवर की योनी प्राप्त नहीं करता: आदरणीय नीलम दीदी जी हरदा: एक पौधा मां के नाम अभियान चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेट, खबर के बाद जनपद सीईओ ने बनाया जांच दल होग... सिराली: 12 को आमासेल के क्लस्टर कैम्प में ग्रामीणों को मिलेगा योजनाओं का लाभ Big breaking news हरदा : मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा 1 दर्जन मजदूर घायल, एक मजदूर  की मौत हरदा: जिला मुख्यालय पर तीन अलग अलग चोरी की वारदात करने वाले चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का...

पीईबी प्रतियोगी परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े को लेकर युवक कांग्रेस ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा को दिया आवेदन

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। मध्य प्रदेश के अंदर लगातार कई वर्षो से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में पीइबी के माध्यम से होने वाली परीक्षाओं में जबरजस्त तरीके से हो रहा फर्जीवाड़ा किसी से छिपा हुआ नही है। फिर चाहे वो पुलिस कटेब्ल परीक्षा हो या हो संविदा शिक्षक भर्ती या हो कई अन्य परीक्षा हर बार भ्रष्टाचार देखने को मिलता है। साथ ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा की जिन विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी सुबह उनका रिजल्ट में क्वालीफाई बताया जा रहा था। वही शाम को पता लगता है कि वे विधार्थी क्वालीफाई नही हुए हैं तो भला ये केसे संभव हो सकता है। इसमें साफ दिखाई दे रहा हे युवाओं के साथ एक तरह का छल कर रही हैं। भाजपा सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खेला जा रहा है। यह सीधे तरीके से परीक्षाओं में की गई गड़बड़ी फर्जीवाड़े को दर्शाती हैं। साथ ही इसमें सरकार में बैठे बड़े लोगो के नाम इन घोटाले में आना कहीं ना कहीं अपने पदों का गलत इस्तमाल किया जा रहा है।

- Install Android App -

साथ ही युवक कांग्रेस ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा के समीक्ष एक आवेदन पेस किया। जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच करने की अपील की साथ ही इस घोटाले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा हो यह मांग की गई। इस संपूर्ण धरना प्रदर्शन कलेक्टर समीक्ष आवेदन में युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबोर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबौर, नटवर डोडियार, बबलू कटारा, अरूण ओहारी, प्रकाश परमार, ब्लाक अध्यक्ष गण, विजय निनामा, राहुल मचार, कमल खराडी, नन्द किशोर, रोशन भाई, सुनिल चरपोटा, रमेश मोहनिया, झाबुआ शहर अध्यक्ष दीपक डोडीयार, राकेश मचार, दरू मचार, धर्मेद्र सोलिया, अनिल भूरिया, रोहित हटीला, विनोद, मुकेश, करण, सुभाष डोडीयार, अर्जुन, दरीयाव सिगाड, अनसिह, आमान भाई, रवि पटेल,किलू भूरिया, दिलिप भूरिया, मोनू ललवानी, थावरिया डामोर, युवा सरपंच अखलेश मेडा,राहुल बारिया, दलसिह सुरेश मंडोड, परवेज आदि युवा कांग्रेस व NSUI के पदाधिकारी उपस्थित थे।