ब्रेकिंग
पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से

पीडीपी पर पड़ रही है इस्तीफों की मार, 7 और नेताओं ने दिया त्यागपत्र

श्रीनगर : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) से नेताओं द्वारा इस्तीफा दिए जाने का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को 7 और नेताओं ने पी.डी.पी. से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि प्रदेश में भाजपा-पी.डी.पी. सरकार के गिरने के बाद से पी.डी.पी. से कई वरिष्ठ नेताओं सहित दर्जनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, गत रात अमीरा कदल निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक अल्ताफ बुखारी को पी.डी.पी. द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद से इस निर्वाचन के जोन अध्यक्ष मोहम्मद अश्रफ डार द्वारा गत रात इस्तीफा देने के बाद आज अमीरा कदल जोन समिति में जनरल और नियुक्त सभी सदस्यों ने पी.डी.पी. से इस्तीफा दे दिया।

- Install Android App -

सदस्यों ने पी.डी.पी. अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लिखे गए पत्र में कहा कि हमारे जोन अध्यक्ष मोहम्मद अश्रफ डार के इस्तीफे के बाद हम पी.डी.पी. जोन समिति अमीराकदल के नियुक्त सदस्यों के साथ साथ जनरल सदस्य पार्टी की मूल सदस्यता से 21 जनवरी 2019 के प्रभाव से इस्तीफा दे रहे हैं।  जोन समिति के सदस्यों जिन्होने पी.डी.पी. से इस्तीफा दिया में हाजी अली मोहम्मद बगव (उप जोन अध्यक्ष), शेख सजाद (उपाध्यक्ष), हिलाल अहमद तांत्रे (महासचिव), अमान उल्लाह शाह (आयोजन सचिव), इमरान अली (प्रचार सचिव) और बशीर अहमद लोन (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं।  इस बीच श्रीनगर के हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र से पी.डी.पी. जोन अध्यक्ष ने भी आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

महबूबा को लिखे पत्र में जीलानी कुमार ने कहा कि महोदया, मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने हब्बाकदल निर्वाचन क्षेत्र के जोन अध्यक्ष के रुप में जम्मू कश्मीर पी.डी.पी. से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। साथ ही मैंने पार्टी के मूल सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व अपने मामलों को जिस तरह से चला रहा है , मैं पी.डी.पी. की मूल सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।